Wednesday , 12 November 2025

“सावधान : यह जमीनी मामला है “

        दोस्तों बुजुर्ग लोग कहकर गए हैं कि सिर्फ तीन ही चीज ऐसी है जो इंसानों में लड़ाई करवाती है, जर,जोरू और जमीन।और हम लोग कई बार सुनते आ रहे हैं की जमीन के लिए फलां जगह लड़ाई हुई।और एसी लड़ाईयों में कई लोग मारे भी जाते है।

         ऐसा ही एक वाकिया कल सामने आया जब डीडवाना रोड पर एक जमीन के कब्जे को प्रशासन द्वारा बुलडोज किया गया।मतलब सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को प्रशासन द्वारा कब्जे में लिया गया। चलिए यह तो सरकारी मामला था लेकिन आज ऐसा ही एक और मामला सामने आया इसमें किसी की जमीन पर किसी अन्य ने हक़ जता दिया।

        दोस्तों मामला कुचामन के ही दो बड़े जमीनी व्यवसाइयो के बीच का है। एक के मुखिया हबीब सोलंकी और दूसरे के मुखिया सुखदेव पूरी विशेष बात यह है कि दोनों ही मजबूत पार्टियां।

       दोस्तों कुचामन के बुडसू रोड पर खसरा नंबर 160 की जमीन जो की नूर मोहम्मद की थी।सन 2012 में इस जमीन की हिस्सेदारी पांच भागों में पांच पुत्रों को कर दी गई।पांच पुत्र क्रमशः मोहम्मद हनीफ सोलंकी,मोहम्मद असलम सोलंकी,मोहम्मद सलीम सोलंकी,मोहम्मद रमजान सोलंकी एवं मुनरुद्दीन सोलंकी।

          दोस्तों इस जमीन में से जैसा कि आप स्क्रीन पर देख रहे हैं मुनिरुद्दीन ने अपने हिस्से की 3.36 हैक्टर यानी 5:50 बीघा जमीन का बेचान इकरार नामे के जरिये सुखदेव पूरी को कर दिया। दोस्तों यह सारे कागजात आप अपने स्क्रीन पर देख सकते हैं।इकरार नामा भी आपकी स्क्रीन पर मौजूद है।अब उक्त विवाद को हम एक पक्ष से जुड़े हुए याकूब भाटी से समझने की कोशिश करते हैं।

            वही दोस्तों क्विक न्यूज़ से सुखदेव पुरी से भी संपर्क करने की कोशिश की, तो उनके पुत्र से सम्पर्क हो पाया उनका कहना था कि न्यायालय में मामला चल रहा है।न्यायालय जल्द ही अपना फैसला सुना देगा।बहरहाल दोस्तों क्विक न्यूज़ न्यायालय से गुजारिश करता है कि उक्त मामले में समुचित न्याय दिया जाए।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

महावीर इन्टरनेशनल : कुंभलगढ मे दो दिवसीय मंथन शिविर 8/9 को

राजस्थान के ऐतिहासिक रणभूमी कुंभलगढ मे महावीर इन्टरनेशनल एपेक्स का दो दिवसीय मंथन शिविर व …