Wednesday , 19 March 2025

साम्प्रदायिक सोहार्द की अनूठी मिसाल पेश करते भाई बहन

           दोस्तों जहां एक और देश मे सांप्रदायिकता अपने चरम पर है। वहीं दूसरी और हमारे कुचामन सिटी में सांप्रदायिक सौहार्द की एक अनूठी मिसाल पेश की जाती है। 

             दरअसल दोस्तों कुचामन निवासी फरहाना अख्तर भाटी जो कि सईद अख्तर भाटी की पुत्री है,उनकी पढ़ाई के दिनों से ही हरियाणा के हिसार  निवासी भूपेंद्र चौधरी फरहाना के भाई बन गए थे।मतलब दोनों जने एक दूसरे को भाई बहन के रूप में देखने लगे थे।

             दोस्तों तब से अभी तक भूपेंद्र चौधरी प्रतिवर्ष अपनी बहन फरहाना भाटी से राखी बंधवाने कुचामन सिटी आते हैं।और बहन फरहाना भाटी अपने भाई का पलक पावड़े बिछा कर इंतजार करती है।

           दोस्तों फरहाना भाटी के अनुसार चाहे जैसी भी परिस्थिति हो भाई भूपेंद्र चौधरी रक्षाबंधन के दिन उनके पास हर हालत में हाजिर होता है।दोस्तों ऐसी मिसाल देने वाले दोनों भाई बहनों को क्विक न्यूज़ सैल्यूट करता है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …