साइबर शील्ड अभियान जो की पूरे राजस्थान में पूरी गम्भीरता से चलाया जा रहा है इसी अभियान जके तहत श्री ओमप्रकाश (आईपीएस), उप महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेंज, अजमेर के निर्देशानुसार, श्री हनुमान प्रसाद (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक, जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशन में साइबर शील्ड अभियान के तहत डीडवाना-कुचामन पुलिस द्वारा गुमशुदा मोबाईल की बरामदगी में उल्लेखनीय कार्रवाई।
◆ एक दिवसीय अभियान के दौरान करीबन 10 लाख रूपये की कीमत के 60 मोबाईल फोन किये गये बरामद।
◆ साइबर शील्ड अभियान के दौरान अब तक कुल 101 मोबाईल फोन बरामद किये जा चुके है जिनकी कीमत करीब 21 लाख रूपये है।
◆ 40 मोबाईल फोन पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एवं 61 मोबाईल फोन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय परबतसर व कुचामनसिटी/थाना स्तर पर उनके असल मालिकों को सुपुर्द किये गये।
◆ पूर्व में 153 मोबाईल फोन बरामद कर सुपुर्द किये जा चुके है।
◆ गुमशुदा मोबाईल फोन को उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली, हरियाण व राजस्थान के अलग-अलग जिलों से किये गये बरामद।
◆ आमजन से अपीलः- आपका मोबाईल फोन गुम/चोरी होने पर घबराये नहीं। संबंधित थाने पर रिपोर्ट देकर CEIR पर IMEI का इन्द्राज करवाकर अपने मोबाईल फोन को ब्लॉक करवाये।
पूरी जानकारी के लिए देखिये विडियो |