Wednesday , 19 March 2025

समर्पण को सम्मान

स्थानीय विद्यालय पीएम श्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुचामन सिटी में आज दिनांक 27.01.2025 को लाइंस क्लब की कुचामन शाखा के अध्यक्ष राम काबरा ने घुमंतू परिवार के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के कम में 38 स्कूल बैग भेंट किए।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मंजू चौधरी, नवीन पदगृहित प्रधानाचार्य भंवर लाल बुल्डक, शा.शिक्षक रामस्वरूप चौधरी, अध्यापिका संतोष देथा, सोनू सोनी, हंसा चौहान एवं व्यावसायिक शिक्षिका पूजा कंवर उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने इस नवीन पहल हेतु लाइंस क्लब की कुचामन शाखा के अध्यक्ष एवं सदस्यों को आभार व्यक्त किया।

वही उत्कृष्ट कार्य करने पर जवाहर स्कुल की प्राचार्य श्रीमती मंजू चौधरी को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया | श्री मती मंजू चौधरी के प्रति लोगो के उदगार |

*आदरणीया प्राचार्य महोदया को डीडवाना-कुचामन जिला स्तर पर सम्मानित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत बधाई!…

*आपकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई! आपके नेतृत्व में PM श्री जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी ने नए आयाम हासिल किए हैं।.✨

*विद्यालय में उत्कृष्ट परिणाम, कृषि विज्ञान में नवाचार, एल्यूमनी मीट में दस लाख नकद के विद्यालय विकास, और नगर परिषद कुचामन सिटी स्वच्छ स्कूल प्रतियोगिता में दो बार प्रथम स्थान प्राप्त करना आपकी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।…✨

*आपकी सफलता न केवल विद्यालय के लिए, बल्कि समाज और शिक्षा जगत के लिए भी एक प्रेरणा है। हम आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं करते हैं और आपकी आगे की सफलता के लिए प्रार्थना करते हैं।…✨
*एक बार फिर से, हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!…✨
👇👇

श्री जे. डी. जैन विद्यालय के मिशन डिजिटल डिटाॅक्स को मिला उपखण्ड स्तर पर सम्मान

शहर के श्री जे. डी. जैन विद्यालय पलटन गेट में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ धूम-धाम से मनाया गया। इस समारोह का मुख्य आकर्षण वि़द्यालय का मिशन डिजिटल डिटाॅक्स रहा, इस अभियान के तहत मोबाइल देखना छोड़ने वाले बच्चों की फोटो गैलेरी प्रदर्शनी एवं उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शशि सोनी को मिशन डिजिटल डिटाॅक्स अभियान का सूत्रधार होने के कारण उपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, कुचामन सिटी में उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती शशि सोनी महिला उत्थान एंव बाल उत्थान जैसे अन्य सामाजिक कार्यो में भी सदैव अग्रणी रहती है। श्रीमती शशि सोनी कई सामाजिक संस्थाआंे से जुड़ी हुई है।

तीन महीने से अधिक समय से मोबाइल नहीं देखने वाले विद्यालय के 131 बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के अन्य बच्चों को प्रेरणा देने के लिए मोबाइल नहीं देखने वाले बच्चों की फोटो गैलेरी, विद्यालय प्रांगण में लगाई गई, जिससे विद्यालय के अन्य बच्चों को प्रेरणा मिले। संस्था के उपाध्यक्ष श्री लालचंद पहाड़िया व सचिव श्री सन्तोष कुमार पहाड़िया एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य व समस्त विद्यालय स्टाॅफ समारोह में उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता सुरेश कुमार जी व मन्जू जी गंगवाल ने की तथा मुख्य अतिथि डाॅ. विजय गुप्ता व डाॅ. कल्पना जैन रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ. पुलकित व डाॅ. साक्षी ने समारोह की शोभा बढ़ाई। डाॅ. कल्पना जैन ने शहर के विद्यार्थियों को मोबाइल के दुष्प्रभाव से अवगत करवाकर अपने करियर पर फोकस करने का सुझाव दिया। शहरवासियांे ने विद्यालय के इस कार्यक्रम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …