Wednesday , 12 November 2025

सभापति और उपसभापति ने लूटा दिल ,शहर में मुसलाधार बारिश

                               नगर परिषद सभापति और उपसभापति ने दिखाया अपना मानवीय चेहरा 

                   नमस्कार दोस्तों क्विक न्यूज़ के आज के एपिसोड में एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है। दोस्तों कुचामन नगर परिषद के सभापति और उपसभापति ने दिखाया अपना मानवीय चेहरा। दोस्तों हुआ कुछ यू कि नांवा क्षेत्र के पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी के साथ कुचामन नगर परिषद के सभापति श्री आसिफ खान और उपसभापति हेमराज चावला स्टेशन रोड पर किसी के यहां शोक सभा में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे। कुचामन से थोड़ी ही दूर पर स्थित है कुचामन वेली,कुचामन वेली के थोड़ा सा आगे निकलते ही किसी अंजान वाहन ने (एक युवक जो की एक वृद्ध महिला के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहा था) के टक्कर मार दी और वहां से भाग निकला टक्कर के परिणाम स्वरुप वह महिला और युवक दोनों सड़क पर घायल होकर गिर पड़े।

             तभी वहां नगर परिषद सभापति की गाड़ी जो कि किसी शोक सभा मै सम्मिलित होने जा रहे थे,वहां पहुंच गई। इस पर सभापति और सभापति ने तुरंत नीचे उतरकर दोनों को पहले अस्पताल पहुंचाया।

             श्री हेमराज चावला ने बताया कि घायलों को तुरंत गाड़ी के आगे की सीट पर जो कि ज्यादा आरामदायक होती है,पर बैठाया तथा सभापति और उपसभापति दोनों पीछे की सीटों पर बैठे। तथा घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे श्री चावला ने यह भी बताया कि उन्होंने बार-बार अस्पताल प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन पूरी घंटी जाने के बावजूद भी कोई जवाब नहीं मिला।

         अस्पताल पहुंचने पर भी घायलों को स्ट्रेचर पर लिटा कर दोनों नेताओ को आपातकालीन कक्ष तक पहुंचाना पड़ा। श्री आसिफ खान ने कहा कि यद्यपि उनका यह मानवीय कर्तव्य था लेकिन अस्पताल प्रशासन कि भी कोई जिम्मेदारी होती है।

          दोस्तों क्विक न्यूज़ सभापति और उपसभापति के इस मानवीय कार्य को सैल्यूट करता है।

                                                डेढ़ घंटे तक झमाझम बरसे बादल 

         दोस्तों अभी 2 दिन पहले ही कुचामन में अच्छी बरसात हुई थी।फिर भी यहां की जनता को बरसात में कुछ कमी महसूस हो रही थी। क्योंकि उमस ज्यो कि त्यों थी।

        लेकिन आज दिन में लगभग डेढ़ घंटे तक जमकर मूलाधार बारिश ने क्षेत्र के सभी लोगों की सारी शिकायतें दूर कर दी।आज दोपहर को बादल घिर आए और थोड़ी देर में ही देखते ही देखते झमाझम बरसने लगे जो कि करीब डेढ़ घंटे तक अपने पूरे जोर शोर से पानी  बरसाते रहे।

         शहर की सड़कों ने नदी का रूप ले लिया बरसात की तेजी से शहर के युवक सड़कों पर नहाते दिखाई दिए।क्षेत्र के प्रगतिशील किसान इंतक़ाम खान और पांच परसराम बुगालिया के अनुसार इस शुरुआती अच्छी बारिश से आगामी फसल अच्छी होने की उम्मीद है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

महावीर इन्टरनेशनल : कुंभलगढ मे दो दिवसीय मंथन शिविर 8/9 को

राजस्थान के ऐतिहासिक रणभूमी कुंभलगढ मे महावीर इन्टरनेशनल एपेक्स का दो दिवसीय मंथन शिविर व …