Friday , 13 June 2025

सड़क निर्माण में खुलकर भ्रष्टाचार

   कुकनवाली इंडाली हरिपुरा भांवता सड़क में ठेकेदार द्वारा सड़क मापदंडों की खुले आम उढ़ाई गई धज्जियां, आमजन परेशान

 

           कुकनवाली इंडाली हरिपुरा भांवता सड़क का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग कुचामन सिटी के अधीन किया जा रहा है। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुई है। देवाराम मावलिया,सुरेन्द्र कसवां हरिपुरा एवं कई ग्रामवासियों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण पिछले कई महीनों से चल रहा है। 

           इस सड़क में शुरू से ही ठेकेदार द्वारा खुल कर भ्रष्टाचार किया गया ।सड़क निर्माण के दौरान सड़क मापदंडों को दरकिनार किया गया, जो पुरानी पहले से सड़क बनी हुई थी, उसको भी माप में दर्शाया गया, सड़क की कुटाई भी नाममात्र की हुई।डबल्यूबीएम सड़क में लेवल मशीन का उपयोग नहीं करके ट्रेक्टर से लेवल किया गया। जिसके कारण सड़क का लेवल ख़राब हो गया, सड़क ऊपर नीचे बनी। डामर पैकिंग नाममात्र की हुई जिससे कंकड़ ऊपर ही दिखाई दे रहे हैं।

              ग्राम हरिपुरा में मन्दिर परिसर के पास सड़क के दोनों तरफ सरकारी खुली जमीन होने के बावजूद लगातार दो से तीन खतरनाक घुमाव दिया गया जहां कभी भी जानलेवा हादसा हो सकता है। साथ ही हरे पेड़ो को काट दिया गया।बावजूद इसके सड़क सीधी नहीं की गई जबकि ग्रामवासियों द्वारा बार बार ठेकेदार से सड़क सीधी करने हेतु निवेदन किया गया। मौके पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। 

           ग्राम हरिपुरा में सीसी रोड का निर्माण किया गया जो पुरानी सड़क के ऊपर ही बना दी गई जिससे सड़क की ऊंचाई बढ़ गई और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीसी रोड में अभी दस दिन में ही दरारें पड़ गई हैं। ग्रामवासियों द्वारा ठेकेदार से वार्ता करने पर भी कोई संतोषपूर्ण जवाब नहीं दिया गया। जांच पर आए बड़े अधिकारियों ने भी लिपापोती करने की कोशिश की।

          डीडवाना-कुचामन जिला, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को भी इस बारे में अवगत करवाया तो लीपापोती करते हुए कोई संतोषपूर्ण जवाब नहीं दिया गया। इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर के मुख्य अभियंता जसवंत खत्री और ताराचंद गुप्ता के समक्ष बात रखी तो संतोषपूर्ण बात हुई और जल्द बड़े स्तर पर जांच कराने एवं गुणवत्ता पूर्वक कार्य करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

            साथ ही ग्रामवासियों ने निर्णय लिया कि अगर जल्द इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो पुनः विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और बड़े स्तर पर बात रखी जाएगी। इस अवसर पर देवाराम, सुरेन्द्र, रतन मावलिया, जगदीश लाम्बा, रामेश्वर, नरेश, घासीराम, सुगनाराम, मुकेश जांगिड़, जगदीश कसवां, राजूराम, सीताराम जांगिड,पप्पूसिंह,छोटूराम ऐचरा,मदन बाजडोलिया,सुखाराम, मदन, बृजेश, रामेश्वर मूंड, गोरधन मेघवाल, मनोज, सुखाराम, दानाराम, प्रहलाद शर्मा,लालाराम,श्योजीराम, गोरधन गुर्जर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

                                         कुचामन की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे :-हेमराज चावला 

 

      दोस्तों भ्रष्टाचार का आलम यह है कि कुचामन नगर परिषद उप सभापति हेमराज चावला खुद इस बात से परेशान है कि शहर में सफाई की व्यवस्था एकदम चरमराई हुई है। उपसभापति हेमराज चावला के अनुसार कुचामन नगर परिषद क्षेत्र में पिछले तीन-चार माह से सफाई व्यवस्था एकदम चरमराई हुई है।एवं अव्यवस्थित होने के कारण जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की निरंतर शिकायतों के मद्देनज़र इसे अभिलंब दुरुस्त किया जाना आवश्यक है।

          कुचामन नगर परिषद के उपसभापति एवं सफाई समिति के पदेन अध्यक्ष हेमराज चावला ने बताया कि सफाई कार्य करीब चार चरणों में संपादित किया जा रहा है। जिनमें से तीन चरणों में सफाई कार्य निजी फॉर्म को ठेके पर दिया हुआ है। 

1.निजी फॉर्म वी वाइस कंपनी को कस्बे के मुख्य कचरा पॉइंट से कचरा उठाने एवं कस्बे के प्रत्येक घर-घर से कचरा संग्रहण करना होता है जिस पर करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं।

 2.एक और निजी फॉर्म से 130 सफाई श्रमिक ठेके पर लिए हुए हैं जिन पर लाखों रुपए प्रतिमाह खर्च हो रहे हैं।

 3.एक और अन्य निजीकरण से कचरा परिवहन हेतु पाँच छः ट्रैक्टर  किराए पर ले रखे हैं जिस पर लाखों रुपए खर्च हो रहा है।

 4.इसके अलावा लगभग 112 स्थाई सरकारी कर्मचारी सफाई कार्य में लगे हुए हैं जिन पर लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं उपसभापति हेमराज चावला ने कस्बे की सफाई व्यवस्था के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की निरंतर शिकायतों की ओर सभापति वआयुक्त का ध्यान आकर्षित करके इस व्यवस्था को अभिलंब दुरुस्त करने पर बल दिया है |

 

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सवाई माधोपुर में सुशील बाल्मिकी हत्या के मामले में शिवसेना नेताओं ने परिवार सहित दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी और पचास लाख मुआवजे दे सरकार कृष्ण पाल / …