दोस्तों हुआ कुछ ऐसा की कुचामन सिटी के सीकर बाईपास पर आनंदपुरा जाने वाली रोड के तिराहे पर अचानक सीसी रोड अपनी सतह से लगभग डेढ़ फीट ऊपर उठ गई।
इससे रोड पर एक गुमड़ सा या यु कहे है कि एक बड़ा स्पीड ब्रेकर का नजर आने लगा। अब चुंकि कुछ दिनों पूर्व पश्चिम राजस्थान में ही ऐसी ही एक प्राकृतिक घटना घटी थी जिसमें कई फुट गहरा गड्ढा बन गया था।
तो यहां के आसपास के निवासियों में भी दहशत का माहौल बन गया। जबकि शहर वासियों के लिए यह कोतुहल का विषय बन गया है।
दोस्तों यह क्यों हुआ यह तो विशेषज्ञों के लिए जांच का विषय है लेकिन क्विक न्यूज़ का जहां तक ख्याल है यह गर्मी के कारण हो सकता है, क्योंकि गर्मी के कारण वस्तुओं में फैलाव आता है तो वह जगह छोड़ सकती है।
जैसा कि आप जानते हैं रेलवे की पटरीयों के बीच में अधिक कुछ जगह रिक्त छोड़ी जाती है, ताकि गर्मी के कारण होने वाले फैलाव से किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो।दोस्तों सड़क निर्माण के समय में कुछ लापरवाही भी इसका कारण हो सकती है, फिर भी कुछ न्यूज़ सभी से अपील करता है इस तरह की घटनाओं को लेकर भय का वातावरण ना बनाएं।