Wednesday , 12 November 2025

सडको पर गड्ढो की भरमार जनता होती चोटिल

एक तो वैसे ही एल&टी और रूडीप की धीमी गति से काम करने की स्टाइल और ऊपर से इस साल आया तेज मानसून, कुचामन सिटी की सड़कों पर हुए गड्ढों ने वाहन चालकों, दुपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों के लिए आफत पैदा करदी है। क्विक न्यूज़ ने पड़ताल की शहर के में गई जगह पर जाकर। शहर मे बहुतायत मे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जहां पर सुरक्षित निकलना लगभग असंभव है। 

           तो दोस्तों आज क्विक न्यूज़ में कुछ स्थानों की पड़ताल की है। बुडसू चौराहे से कृषि मंडी झालरा रोड की तरफ जाने वाले सड़क आपकी स्क्रीन पर देखिए, नाली में हुआ गड्ढा और गड्ढे में फांसी कार। इस पॉइंट पर दिन में कई बार दुपहिया वाहन चालकों को चोटिल होना पड़ता है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं है।

              जागरूक नागरिक सुरेश कुमार टेलर  के अनुसार यहाँ यह स्थिति लगभग 2 साल से है।और सुरेश कुमार कई बार नगर परिषद में गुहार लगा चुके हैं। लेकिन इस विषय पर कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। यहां तक की कुचामन के सभी खबर नवीसो को भी सूचना दे दी गई है लेकिन इनकी आवाज कोई नहीं बन सका।

             वहीं दूसरी ओर मुख्य सड़क यानी स्टेशन रोड पर जवाहर स्कूल के सामने स्थित कुचामन गौशाला के पास भी सड़क की स्थिति कमोबेश ऐसी ही है। जानकारी के लिए बता दे इसके सामने गौशाला, संगीत सदन और श्याम मंदिर भी स्थित है। साथ ही लुहारिया बास और जिलिया रोड पर भी यह सड़क निकलती है। तो यहां से दिन में हजारों वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। लेकिन इस पर भी किसी का ध्यान नहीं जाता।

           पूरी स्क्रीन पर देखिए इस सड़क पर स्थित गड्ढा और गड्ढे में फांसी कार और कार को बाहर निकलते हुए आसपास के लोग। अभी कुछ दिन पहले ही क्विक न्यूज़ में इस रोड पर हुई गंदगी और नाली के अटकाव पर कार्यक्रम किया था। बहुत मशक्कत के बाद और वहाँ की जनता के व्यापक विरोध के बाद ही उसका निस्तारण हो सका था। 

           आज स्थानीय प्रबुद्ध नागरिक श्री नटवर लाल शर्मा ने आवाज उठाई। आपकी पूरी स्क्रीन पर देखिए सड़क पर कितना बड़ा गड्ढा है इस गड्ढे पर भी कई बार दो पहिया वाहन चालकों को चोटिल होना पड़ता है। साथ ही वहां की गंदगी का आलम राहगीरों का वहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

            लेकिन जिम्मेदारो द्वारा ना तो गंदगी पर ध्यान दिया जाता है और ना ही सड़क पर स्थित गड्ढों की तरफ देखते है जिम्मेदार। अब ऐसे मे आम जनता बेचारी कहा जाय।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

महावीर इन्टरनेशनल : कुंभलगढ मे दो दिवसीय मंथन शिविर 8/9 को

राजस्थान के ऐतिहासिक रणभूमी कुंभलगढ मे महावीर इन्टरनेशनल एपेक्स का दो दिवसीय मंथन शिविर व …