Wednesday , 12 November 2025

संगीत सदन में गणगौर श्रंगार पर्व 30 मार्च को

  भारतीय संगीत सदन संस्थान कुचामन सिटी के तत्वावधान में आज दिनांक 21.03.2025 को विकास भवन सभागार में सर्वसमाज की महिलाओं की उपस्थिति में गणगौर श्रंगार पर्व 30.03.2025, रविवार को मनाये जाने की चर्चा की गयी। कार्यकम संयोजक मुरारीलाल गौड ने बताया कि श्रंगार पर्व 2025, रविवार, सायं 7.00 बजे भारतीय संगीत सदन संस्थान के ऑडिटोरियम में प्रारम्भ किया जायेगा।

    प्रतियोगिता एवं चयन

गणगौर 2025 सुन्दरतम श्रृंगारित युवती प्रथम विजेता को 3100/- रूपये, उपविजेता प्रथम 2100 /- रूपये एवं उपविजेता द्वितीय को 1100/- रूपये नकद पुरस्कार, ताज पट्टीका एवं ट्राफी दी जायेगी।

ईशर-गणगौर युगल नगर का सजीला श्रृंगारित युगल दम्पति को प्रथम विजेता को 2100/- रूपये, विजेता द्वितीय को 1100/- रूपये व तृतीय विजेता को 500/- रूपये नकद पुरस्कार एवं स्मृतिचिन्ह दिया जायेगा।

गवरी प्रथम विजेता को 1500/- रूपये, द्वितीय विजेता को 1000/- व तृतीय विजेता को 500/- रूपये नकद पुरस्कार, ताज पट्टीका एवं स्मृति चिन्ह भेंट की जायेगी।

सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालो को पुरस्कृति किया जायेगा एवं कार्यक्रम स्थल पर 7.00 से 7.30 बजे के मध्य पहुंचने वालो को कुपन दिये जायेंगे एवं कार्यकम के अन्त में लॉटरी सिस्टम से प्रथम 5 महिलाओं को चांदी के सिक्के दिये जायेंगे। सभागार में उपस्थित श्रृंगारित 10 को सरप्राईज पुरस्कार दिया जायेगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी एवं श्रीमती संतोष चौधरी करेंगे मुख्य अतिथि डॉ पुलकित गुप्ता एवं श्रीमती साक्षी गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि डॉ विजयकुमार गुप्ता एवं श्रीमती कल्पना गुप्ता व विनोदकुमार आचार्य होंगे।

आज की मीटींग में उमा गौड, श्रीदेवी दिक्षित, कृष्णा मंत्री, हेमा गट्टानी, मृदुला कोठारी, बरखा जैन, जिम्मी जैन, संगीता पहाडिया, मंजु करवा, संजु जैन, रेखा जैन, किरण अग्रवाल, सुनिता अग्रवाल, सरिता काबरा, मधु अग्रवाल, मिन्टू गोड, घनश्याम गौड अध्यक्ष संगीत सदन संस्थान, शिवकुमार अग्रवाल सचिव, भानुप्रकाश औदिच्य व्यवस्थापक, प्रदीप आचार्य कोषाध्यक्ष, प्रकाश दाधीच, विमल पारीक, सत्यनारायण मोर, प्रभात प्रधान उपस्थित थे।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

महावीर इन्टरनेशनल : कुंभलगढ मे दो दिवसीय मंथन शिविर 8/9 को

राजस्थान के ऐतिहासिक रणभूमी कुंभलगढ मे महावीर इन्टरनेशनल एपेक्स का दो दिवसीय मंथन शिविर व …