Wednesday , 19 March 2025

श्री जे. डी. जैन स्कूल हुई भगवान महावीर व राममय

दीपावली से पूर्व आज दिनांक 26.10.2024 को पलटन गेट स्थित श्री जे. डी. जैन इंग्लिश मीडियम सैकण्डरी स्कूल प्रांगण राममय हो गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि सोनी ने बताया कि भगवान राम के जीवन से जुड़े ऐसे प्रसंग जिनसे विद्यार्थियों को मानवीय उच्च आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा मिले, उनका विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शानदार मंचन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ राम जन्मोत्सव से शुरू हुआ। भगवान राम द्वारा पिता के वनवास जाने के आदेश को विनम्रता से स्वीकार करना, केवट तथा शबरी के प्रसंग द्वारा जाति-पाति की भावना से ऊपर उठना, वनवास काल में भरत-श्रीराम के संवाद का मार्मिक चित्रण, श्रीराम व समुद्र देवता प्रसंग तथा रावण द्वारा अंतिम समय में राम-लक्ष्मण को नैतिक शिक्षा प्रदान करने का प्रसंग आदि की सुंदर प्रस्तुति की गई।

अयोध्या में श्री रामलला मूर्ति स्थापना व पूजा का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा भगवान महावीर के 2550 वे निर्वाण  पर जन्मोत्सव से लेकर निर्वाण लेने तक के प्रसंग को क्रमानुसार प्रस्तुत किया गया। जिसमें उनके प्रमुख संदेशों “अहिंसा परमो धर्मः” व “जीयो और जीने दो” आदि का विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन हेतु मंचन किया गया।
  मंच संचालन विरेंद्र सिंह शेखावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय कार्यकारिणी के सचिव श्री संतोषजी पहाड़िया, कोषाध्यक्ष श्री सुभाषजी पहाड़िया, उपाध्यक्ष श्री लालचंदजी पहाड़िया, ज्ञानचंदजी पहाड़िया, सुरेशजी पांड्या, अजीतजी पहाड़िया उपस्थित रहे। अभिभावकों के रूप में श्रीमती व श्री

अनिल डालूका, श्रीमती आरती सोनी आदि उपस्थित थे। विद्यालय सचिव ने पूरे कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा वर्तमान समय में भगवान श्रीराम की मर्यादाओं व भगवान महावीर के संदेशों को अपनाने की आवश्यकता बताई।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …