Tuesday , 15 July 2025

श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज का दीपावली स्नेह मिलन का हुआ आयोजन

                               परिवार परिचायिका अंक का हुआ विमोचन

                                  महर्षि गौतम तस्वीर का हुआ वितरण
श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज कुचामन सिटी दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन डूंगरी बालाजी मंदिर परिसर में भैंरुलाल उपाध्याय की अध्यक्षता में किया गया ।
महर्षि गौतम सेवा समिति के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा सच ने बताया इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध जनों ने समाज के रचनात्मक विकास पर अपने अपने विचार प्रकट किए ।
कार्यक्रम में भैरूलाल उपाध्याय , कन्हैयालाल तिवाडी , चंद्रप्रकाश उपाध्याय , गोविन्दराम उपाध्याय , वेणीगोपाल तिवाडी , मुकेश शर्मा , मनीष चतुर्वेदी , अनिल जोशी , कौशल तिवाडी , कृष्णा उपाध्याय , पुष्पा तिवाडी , कान्ता उपाध्याय , उमा उपाध्याय , भंवरी उपाध्याय , अनुसूया तिवाडी ,हर्षित ,आर्यन ,पूर्वी व नव्या शर्मा आदि सहित समाज के अनेक लोगों ने शिरकत की । कार्यक्रम में समाज के गणमान्य जनों द्वारा श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण दर्पण अंक द्वितीय पुस्तिका का विमोचन किया गया ।

 

परिवार परिचायिका के संपादक सत्यप्रकाश शर्मा सच ने बताया इस संग्रहणीय अंक में सभी परिवारों की जनगणना के साथ साथ – साथ गौतम चालीसा व महर्षि गौतम आरती संकलित की गई है । साथ ही समिति के द्वारा महर्षि गौतम की फ्रेम युक्त सुंदर तस्वीर का वितरण भी किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भैरूलाल उपाध्याय ने कहा इस प्रकार के आयोजन परस्पर प्रेम व आपसी सद्भाव अभिवृद्धि में महत्वपूर्ण होते है ।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सडको पर गड्ढो की भरमार जनता होती चोटिल

एक तो वैसे ही एल&टी और रूडीप की धीमी गति से काम करने की स्टाइल …