स्वामी विवेकानंदजीवन आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम
विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंदके जीवन को बताया प्रेरणादायक ।
श्री कुचामन पुस्तकालयमें विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस केअवसर पर प्रश्नोत्तरी एवं विचार गोष्ठीका आयोजन पुस्तकालय के सभागार में किया गया ।
श्री कुचामन पुस्तकालय के सचिव शिवकुमार अग्रवाल ने बताया विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस समारोहपूर्वक हरिकिशन साबू के मुख्य आतिथ्य एवं सत्यनारायण गगड़ मौलासर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजन किया गया । पुस्तकालय प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्यों ने अतिथियों का पुष्पहार व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया ।
कार्यक्रम संयोजक एवं ट्रस्टी गुलाबचंद शर्मा ने बताया प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में शिवम सैकण्डरी स्कूल , हमिंग बर्ड विद्यालय एवं श्री जेडी जैन विद्यालय के जूनियर व सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों के साथ – साथ पाठक वर्ग ने भी भाग लिया । सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया । सभी प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले श्री जेडीजैन स्कूल के कक्षा सात के छात्र प्रत्यूष गौड़ को नकद राशि व विवेकानंद साहित्य प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ।
श्री कुचामन पुस्तकालय के सुनील माथुर ने बताया प्रश्नोतरी कार्यक्रम के पश्चात जीवन निर्माण से संबंधित स्वामी विवेकानंद के जीवन आधारित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता सुप्रसिद्ध कथावाचक विवेकानंद शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन को प्रत्येक व्यक्ति में नवीन ऊर्जा संचरण करने वाला बताते हुए युवाओं को अपनी क्षमताओं को पहचान की प्रेरणा दी ।
विचार गोष्ठी को शिक्षाविद् मधुसूदन पुरोहित , भंवरलाल पुरोहित , राजेश शर्मा , सुरेश वर्मा ,गुलाबचंद शर्मा व सत्य प्रकाश शर्मा सच ने भी संबोधित किया । साथ ही हमिंग बर्ड विद्यालय की छात्रा यशस्वी गौड़ व कोमल ने भी स्वामी विवेकानंद के जीवन से सम्बन्धित विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम में डॉ.राधेश्याम खटोड़ डॉ.नागरमल शर्मा ,सत्यनारायण मोर ,भानुप्रकाश औदिच्य , डॉ. एस कुमार कुमावत , भंवर लाल पुरोहित , प्रभु दयाल शर्मा , डॉ. ओम सिंह , भंवर लाल कुमावत ,नटवरलाल शर्मा श्यामसुंदर शर्मा ,विजय श्री राठौड़ ,रामरामस्वरूप जोशी जगदीश प्रसाद बगडिया , सुरेश वर्मा , कमल आर्य सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों ने शिरकत की ।
पुस्तकालय के सचिव शिवकुमार अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा पुस्तकालय में समय-समय पर होने वाले विविध आयोजनों में सहभागिता के लिए निवेदन किया ।