Wednesday , 26 March 2025

श्रीमान नटवर लाल वक्ता के स्वास्थ्य लाभ हेतु यज्ञ व आहुतियां

 हमारे कुचामन रत्न सम्मानिय श्री नटवर लाल जी वक्ता के स्वास्थ्य लाभ हेतु संस्कृति जागरण समिति के तत्वाधान में गायत्री मंदिर कुचामन में दिनांक 27-10-24 को प्रात 7.15 बजे हवन व आहुति का का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें प्रमुख रूप से निम्न लोगों ने उपस्थिती दी |
जागृत मोहनलाल सोनी, अनिल कुमार माथुर, रामनिवास कुमावत, जितेंद्र सिंह राजपुरोहित, किशोर सैवदा , श्याम सुन्दर जी मंत्री,बनवारी लाल जी मोर,सत्य नारायण अग्रवाल, श्याम जी सैनी, सुरेन्द्र जी दीपपुरा,|
इससे पूर्व भी भारतीय संगीत सदन संस्थान एवं सृजन सरिता साहित्यिक ग्रुप द्वारा संगीत सदन और कुचामन हिंदी पुस्तकालय मे श्री नटवर जी बक्ता के स्वास्थ्य लाभ हेतु हनुमान चालीसा का पाठ रखा गया था।
श्री नटवर जी बक्ता कुचामन के प्रमुख समाजसेवीयो मे से एक है साथ ही भारतीय संगीत सदन और कुचामन हिंदी पुस्तकालय के अध्यक्ष भी है और कुचामन विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष भी है।
पिछले कुछ दिनों से श्री बक्ता लिवर मे गड़बड़ी की वजह से बीमार चल रहे है। कुचामन सिटी के सभी लोग उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

लेटलतीफी के कारण सडक निर्माण बना जी का जंजाल

        लम्बे अरसे से चल रहे हैं पाइपलाइन और सड़क निर्माण के …