हमारे कुचामन रत्न सम्मानिय श्री नटवर लाल जी वक्ता के स्वास्थ्य लाभ हेतु संस्कृति जागरण समिति के तत्वाधान में गायत्री मंदिर कुचामन में दिनांक 27-10-24 को प्रात 7.15 बजे हवन व आहुति का का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें प्रमुख रूप से निम्न लोगों ने उपस्थिती दी |
जागृत मोहनलाल सोनी, अनिल कुमार माथुर, रामनिवास कुमावत, जितेंद्र सिंह राजपुरोहित, किशोर सैवदा , श्याम सुन्दर जी मंत्री,बनवारी लाल जी मोर,सत्य नारायण अग्रवाल, श्याम जी सैनी, सुरेन्द्र जी दीपपुरा,|
इससे पूर्व भी भारतीय संगीत सदन संस्थान एवं सृजन सरिता साहित्यिक ग्रुप द्वारा संगीत सदन और कुचामन हिंदी पुस्तकालय मे श्री नटवर जी बक्ता के स्वास्थ्य लाभ हेतु हनुमान चालीसा का पाठ रखा गया था।
श्री नटवर जी बक्ता कुचामन के प्रमुख समाजसेवीयो मे से एक है साथ ही भारतीय संगीत सदन और कुचामन हिंदी पुस्तकालय के अध्यक्ष भी है और कुचामन विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष भी है।
पिछले कुछ दिनों से श्री बक्ता लिवर मे गड़बड़ी की वजह से बीमार चल रहे है। कुचामन सिटी के सभी लोग उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे है।
