Friday , 13 June 2025

श्याम भक्तो क लिए भंडारे का आयोजन

कुचामन सिटी के कुमावत मोहल्ला के श्याम भक्त नवयुवक मंडल के तत्वाधान में सातवां विशाल भंडारा का आयोजन 17 मार्च 2024 रविवार को गोविंदगढ़ जयपुर रोड स्थिति पर किया गया। हर वर्ष की भांति इस भंडारे में भी जयपुर से होते हुए श्री खाटू श्याम जी पैदल यात्रियों को नाश्ता,भोजन, चाय, कॉफी,जूस तथा मेडिकल सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। तथा पैदल यात्रियों को रात्रि विश्राम के साथ-साथ श्री श्याम दरबार की मनोरम झांकी के दर्शन भी होते हैं। कार्यक्रम के संयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत बहुत ही छोटे तौर पर की गई थी जो आज विशाल भंडारा का रूप ले चुकी है। तथा पैदल हजारों दर्शनाधियों को निशुल्क सुविधा देकर धर्म लाभ कमा रहे हैं|

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

नवीन वेदी शिलान्यास एवं विश्व शान्ति महायज्ञ आयोजित

श्री दिगम्बर जैन नागौरी मन्दिर ट्रस्ट पुरानी धान मण्डी कुचामन सिटी मे मन्दिर जीर्णोदार के …