कुचामन सिटी के कुमावत मोहल्ला के श्याम भक्त नवयुवक मंडल के तत्वाधान में सातवां विशाल भंडारा का आयोजन 17 मार्च 2024 रविवार को गोविंदगढ़ जयपुर रोड स्थिति पर किया गया।
हर वर्ष की भांति इस भंडारे में भी जयपुर से होते हुए श्री खाटू श्याम जी पैदल यात्रियों को नाश्ता,भोजन, चाय, कॉफी,जूस तथा मेडिकल सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
तथा पैदल यात्रियों को रात्रि विश्राम के साथ-साथ श्री श्याम दरबार की मनोरम झांकी के दर्शन भी होते हैं। कार्यक्रम के संयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत बहुत ही छोटे तौर पर की गई थी जो आज विशाल भंडारा का रूप ले चुकी है। तथा पैदल हजारों दर्शनाधियों को निशुल्क सुविधा देकर धर्म लाभ कमा रहे हैं|
