Saturday , 15 March 2025

शौर्य दिवस के रूप में मनाया महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस

युवाओं ने महाराजा सूरजमल से प्रेरणा लेकर सदैव देश व धर्म की रक्षा और महिलाओं की सुरक्षा का संकल्प लिया |

कुचामन शहर में डीडवाना रोड मेगा हाईवे बाईपास पर नगर परिषद द्वारा घोषित महाराजा सूरजमल सर्किल पर भारत के अजेय योद्धा भारत भूमि के सिरमौर हृदय सम्राट महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया | उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करके श्रद्धांजलि दी |

बुधवार को महाराजा सूरजमल सामाजिक विकास संस्था के कार्यकर्ता कमलकांत डोडवाडिया, मुनाराम महला, पुसाराम राठी के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगो ने अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल के छायाचित्र पर पुष्पांजलि देते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम, महाराजा सूरजमल अमर रहे, जैसे नारे लगाते हुए उनको याद करते हुए उनके वीरता पूर्वक किए गए कार्यों को याद किया | युवाओं ने महाराजा सूरजमल से प्रेरणा लेकर सदैव देश व धर्म की रक्षा और महिलाओं की सुरक्षा का संकल्प लिया वक्तओ ने कहा की महापुरुषों के निर्वाण दिवस और जयंती जैसे कार्यक्रमो द्वारा युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों रीतियो और महान इतिहास से परिचित होने का अवसर मिलता है |

भारत को भारत बनाने में महापुरुषों का योगदान रहा है जिसको लेकर महापुरुषों के दिवस मनाने जैसा मौका युवा पीढ़ी के लिए सीख देती है और महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने का वक्त होता है महापुरुषों के दिवस मानना चाहिए ताकि हम उनके व्यक्तित्व और कर्तव्य पर विचार कर सके | बलिदान दिवस की पुष्पांजलि कार्यक्रम मे राजस्थान डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर राकेश कुमार बोचलिया, परवीन कुमार मावलिया, पूसाराम राठी, मुनाराम महला, कमलकांत डोडवाडिया, कानाराम बोचलिया, नरेंद्र थोरी, सुभाष पावडिया, राजू सोहू , नरेश रणवां, मनोहर रणवां, घासीराम कुमावत, सांवरमल मालावत, शिवभगवान रणवां, अरुण चौधरी, हीराराम महला, सूरज पावटा, बुधाराम ढाका, महेन्द गोदारा सहित सर्व समाज के लोग ने महाराजा सूरजमल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …