राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद ( प्रधानाचार्य) रेसा-पी जिला डीडवाना-कुचामन का जिला सम्मेलन राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी में संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चारण ने बताया कि सम्मेलन में जिला शिक्षा अधिकारी पद पर कार्य व्यवस्थार्थ पदोन्नति व पदस्थापन, तिथि अंकन का समर्थन करने एवं 6600-6800 की वेतन विसंगति प्रकरण पर सरकार के सकारात्मक की पहल सराहनीय है व संघ इसका आभार प्रकट करता है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए रेसा-पी के पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार पारीक ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रधानाचार्य के हितों के प्रति जो संवेदना पूर्ण विचार किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है।
पदोन्नति में 2015-16 से रिक्ति तिथि अंकन पर निदेशालय का जवाब समस्त कार्मिकों में असंतोष व निराशाजनक है।विभाग की प्रत्येक गतिविधि में पूर्ण निष्ठा से कार्य करने वाले कार्मिकों की भावना के विपरीत दिया गया जवाब पुनर्विचार योग्य है। 2015-16 से रिक्ति तिथि अंकन का वादा स्वयं शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया है जो निश्चित रूप से यथाशीघ्र पूरा होगा। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं समकक्ष पदों पर लेवल 17 के अधिकारियों की ही नियुक्ति किए जाने का प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा गया जिसका सभी सदस्यों ने एकमत से समर्थन किया।
जिलामंत्री जयनारायण रेगर ने केंद्र के समान वेतन, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, विद्यालयों में सभी श्रेणी के कार्मिकों की कमी पूरी करने के लिए संघ द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों के साथ-साथ सरकार के समस्त कर्मचारी व विद्यार्थी हित में किए जा रहे कार्यों का समर्थन किया। सभाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने संगठन में सभी के सहयोग की आवश्यकता जताई। विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र प्रसाद पारीक द्वारा वेतन विसंगति प्रकरणों को सरकार के समक्ष रख रिकवरी की प्रक्रिया को अवैधानिक बताया। प्रधानाचार्य चंद्र सिंह द्वारा समसा के विभिन्न ग्रांट की राशि समयबद्ध रूप से प्रदान किए जाने के साथ-साथ संविदा कंप्यूटर कर्मी की मांग सरकार के समक्ष रखने की बात कही।
प्रधानाचार्या सरस्वती चौधरी ने स्थानीय स्तर पर ही स्थानीय शैक्षिक समस्याओं का समाधान करने पर जोर दिया। प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा ने क्रीड़ा शुल्क जमा करने की सुगम तकनीक विकसित करने का आश्वासन दिया। धनकोली प्रधानाचार्य रुपाराम पिंडर द्वारा विद्यालय संचालन में सभी कार्मिकों द्वारा सरकारी दिशा निर्देशों की पालना पर जोर दिया गया। प्रधानाचार्य केदार मल ने संगठन की महत्ता प्रकट की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिवदानपुरा प्रधानाचार्य प्रद्युम्न शर्मा ने सांगठनिक कार्यों से सबका साथ सबका विकास की अवधारणा प्रकट की।
कार्यक्रम में रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। जिले के समस्त ब्लॉक के प्रधानाचार्यों ने अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर डॉ. शमशाद खान, चांदमल शर्मा, मो. फारुख, मुकेश कुमार माथुर, भवानी सिंह, पन्नालाल सोहू, लक्ष्मण शर्मा, आनंद कुमार, श्रीपाल, हंसराज, ओंकारमल, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अखिलेश चंद्र राय उपस्थित रहे।