Saturday , 15 March 2025

शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी संघ की बैठक

राजस्थान शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी संघ की बैठक का आयोजन नत्थूसिंह जाखड़ प्रशासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी में आयोजित हुई।
बैठक के दौरान राजस्थान के विभिन्न मंडलों से आए हुए मंत्रालएक कर्मचारियों ने अपनी जिज्ञासाओं को प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार साद के समक्ष रखा।
जिस पर साद ने सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर अजमेर संभाग अध्यक्ष चेतन कुमार शर्मा, नागौर जिला अध्यक्ष सुनील धनखड़ एवं कुचामन ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, सूरज गौड़, संदीप जोशी, रमेश चौधरी, विक्र सिंह, रामनिवास गोठवाल, संजय खींची, रामकैलाश , दौलत सिंह, विक्रम सिंह, बलवीर सिंह, कमल दिवाकर, सुरेश मुंड, नवनीत आचार्य आदि  सैकड़ों मंत्रालयिक उपस्थित रहे।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …