Monday , 23 June 2025

शांति समिति की बैठक मे छाया देर रात तक खुली रहने वाली शराब की दुकानों और जिस्मफरोशी का मुद्दा

 कुचामन सिटी :- आज दोपहर 12:30 बजे कुचामन पुलिस थाने में ईद उल अजहा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य मुद्दा आगामी 7 जुलाई को होने वाले मुस्लिम समाज के मुख्य त्योहार ईद उल अजहा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करना था। मुस्लिम समाज के नागरिकों की उपस्थिति में यह बात पुलिस उपाधीक्षक श्री नेमीचंद खारिया की अध्यक्षता में रखी गई। 

               वहीं पर थाना अधिकारी श्री सतपाल चौधरी भी उपस्थित थे। इस पर सभी नागरिकों ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए अधिकारियों को शांति बनाए रखने के लिए आश्वस्थ किया। इसके अलावा बैठक मे अन्य समस्याओं पर भी बातचीत की गई। जिन में मुख्यतः बिजली की समस्या थी। हमेशा की तरह क्विक न्यूज़ ने भी अवैध शराब की दुकानों और देर रात तक खुली रहने वाली दुकानों पर और  हाईवे की होटलो पर खुलेआम होने वाली जिस्म फरोशी के गौरख धंधे पर अधिकारियों को अवगत करवाया। 

               साथ ही उपाधीक्षक महोदय को देर रात तक खुलने वाली शराब की दुकान का वीडियो भी दिखाया। इस पर थाना अधिकारी श्री सतपाल चौधरी और उपाधीक्षक श्री नेमीचंद खारिया ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं योगेश शर्मा ने कैफे की आड़ में होने वाले योनाचार को रोकने की अपील की। अधिकारियों द्वारा सभी मामलों पर उचित कार्रवाई शीघ्रतिशीघ्र करने का आश्वासन दिया गया। 

          बैठक में मुख्यतः श्री अब्बास खान,श्री हबीब सोलंकी,श्री याकूब भाटी,श्री शेर खान,श्री राजकुमार शर्मा,योगेश शर्मा,श्री सुनील शेखराजका,श्री नवाब अली, श्री चतुरभुज शर्मा और पार्षद फारुख टांक आदि उपस्थित थे।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

*राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को किया जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित* …