Wednesday , 19 March 2025

शहादत को सलाम :-शहीद रामेश्वर लाल की पूण्य तिथि

                                    शहीदों की चिताओ पर लगेंगे हर बरस मेले |

                                  वतन पर मिटने वालो का यही बाकि निशां होगा ||

             कुचामन के निकटवर्ती ग्राम हिरानी में शहीद नायक रामेश्वर लाल परसवाल की पांचवीं पुण्यतिथि पर “शहीद को श्रद्धांजलि” कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया।ग्राम पंचायत हिरानी से शहीद रामेश्वर नगर तक वाहनों द्वारा निकाली गई रैली में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

         काफी संख्या में लोग शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए इस अवसर पर शहीद रामेश्वर लाल परसवाल के पूरे परिवार का सम्मान किया गया। गांव के लोगों की तरफ से शहीद के परिवार का माला पहना कर स्वागत किया गया।वहीं शहीद की पत्नी वीरांगना  राजू देवी का शाल ओढ़ाकर एवं माला पहना कर सम्मान किया गया।

          शहीद के दो पुत्रों एवं बड़े भाई भागुराम व पूसाराम का भी माला पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर युवा नेता कमलकांत डोडवाडिया,सरपंच मदन लाल कुमावत,उपसरपंच झबर सिंह, पूर्व सरपंच रामदीन मेघवाल,राकेश कलकला फौजी, रमेश कलकला, भंवरलाल कड़वा, आशीष चौधरी, सोहन राम सुंडा,प्रभु राम डॉडवाडिया,धर्मेंद्र ढाका,रामनिवास काटवा, प्रकाश माली, सुंडा राम डोड वाडिया, सुरेंद्र कुमार डोड वाडिया,नंदा राम,रिछपाल सिंह डोडवाडिया आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …