Wednesday , 26 March 2025

शहर में शेर

 

 

साधारण तैयार बाघ को देखकर अच्छे अच्छो का पसीना छूट जाता है लेकिन कल एक वीडियो वायरल हुआ पीलीभीत उत्तर प्रदेश का यहां टाइगर एक गांव में घुस गया और टाइगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उसके आसपास इकट्ठी हो गई हालांकि थोड़ी दूरी थी

टाइगर एक दीवार पर खड़ा हो गया और वहां से उसके आसपास सभी घरों में भीड़ इकट्ठी रही में रोमांचक क्षणों में कई लोग उसका उसके साथ वीडियो बनाने लगे कई लोग उसका सेल्फी लेने लगे हालांकि फिर भी काफी दूरी के अंदर से सेल्फी ले रहे थे टाइगर भी अपने स्वभाव की विपरीत दीवार पर शांत खड़ा हो गया और अपने जाने का रास्ता ढूंढने लगा लगभग 6 घंटे तक टाइगर एक ही जगह या तो खड़ा रहता या बैठ जाता दीवार के ऊपर देखने वालों के लिए यह बहुत ही रोमांचक  था अंत में बाघ बगैर किसी को नुकसान पहुंचा वहां से चला गया।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

रणथम्बोर अभ्यारण्य में मिशन बीट प्लास्टिक

 दोस्तों जेसा की हमने पहले भी बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समीति सवाई माधोपुर के …