नमस्कार दोस्तों क्विक न्यूज़ के आज के एपिसोड में एक बार फिर आप सभी का स्वागत है।दोस्तों आज का दिन कुचामन सिटी के लिए शोक सभा, वृक्षारोपण और उद्घाटन का रहा। दोस्तों आज सुबह वाल्मीकि समाज के मोक्ष धाम में वर्तमान विधायक व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी द्वारा वृक्षारोपण किया गया, इसमें वाल्मीकि समाज के सभी लोग एकत्रित हुए विमल वाल्मीकि, महेंद्र सारवान , महेंद्र गोयर,रमेश लखन, सेठी लखन, विकास सारवान , दीपक चंदेलिया, श्याम चंदेलिया, सुभाष सारवान और गोविंद चंदेलिया आदि उपस्थित थे।
इसके बाद स्थानीय कल्याण मंडपम में गंगवाल परिवार द्वारा स्वर्गीय चुकी देवी के निधन होने पर शोक सभा का आयोजन किया गया। वहां स्थानिक पूर्व विधायक और उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी पहुँचे और अपनी शोक संवेदनाए व्यक्त कि। उनके थोड़ी देर बाद hi वर्तमान विधायक एवं राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी भी वहां सांत्वना देने पहुँचे।
वहां शोक सभा के बाद राज्य मंत्री स्थानीय कनोई पार्क में पहुंचे जहां उन्होंने नवनिर्मित पक्षी आवास का उद्घाटन किया। और वही वृक्षारोपण भी किया इस पक्षी आवास के उदघाटन के समय स्थानीय नगर परिषद के सभापति आसिफ खान और उपसभापति हेमराज चावल भी वहां पर उपस्थित थे।
यहां उदघाटन करने के बाद राज्य मंत्री स्थानीय जिला चिकित्सालय पहुंचे और चिकित्सालय में आपातकालीन इकाई का नवीनीकरण जो की भामाशाह श्री चंद्र कुमार वर्मा एवं उनकी माताजी द्वारा उनके पिता श्री रामानंद वर्मा की स्मृति में करवाया गया है। उसका उद्घाटन राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी के हाथों करवाया गया।इसके बाद इसके बाद वहां पर भी विजय सिंह चौधरी के हाथों एक वृक्षारोपण का आयोजन करवाया गया।
इसके पश्चात अस्पताल प्रशासन द्वारा वहां पर एक धन्यवाद सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, श्री अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री जगदीश गौड़,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी के गुप्ता वर्मा,विकास समिति की अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश काबरा,लायंस क्लब फोर्ट अध्यक्ष श्री राम काबरा,श्री गौरी शंकर श्रॉफ आदि मंचासीन थे।यहां पर डॉक्टर वी के गुप्ता ने अस्पताल की उपलब्धियां के बारे में सभी को अवगत कराया साथ ही राज्य मंत्री और उपस्थित जनसमुदाय का आभार भी व्यक्त किया।
भामाशाह श्री चंद्र कुमार वर्मा ने अस्पताल को और भी अन्य किसी भी जरूरत को पूरा करने के प्रति अस्पताल प्रशासन को आश्वस्त किया। उप जिला कलेक्टर श्री जगदीश गॉड ने भी अस्पताल प्रशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की। अंत में जिला राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी मैं अपने संबोधन में अस्पताल प्रशासन को आश्वासित किया कि कभी भी अस्पताल प्रशासन को किसी भी तरह की राज्य सरकार कि मदद कि जरूरत पड़ेगी तो वह हर तरह से हाजिर रहेंगे।