Saturday , 15 March 2025

विवाह समारोह में शामिल हुए पूर्व उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी

शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे पूर्व उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी कार्यकर्ताओं में भरा जोश

कुचामन सिटी :- राजस्थान के पूर्व उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी शनिवार को विभिन्न गांवों के दौरे किए और सामाजिक कार्यक्रमों सहित शादी समारोह में भाग लिया और गांव में मौजूद कार्यकर्ताओं से बातचीत की ओर वही गांवो में किसानों की समस्याओं को सुना सामाजिक कार्यकर्ता परसाराम बुगालिया ने बताया कि शहर के निकटवर्ती ग्राम जोड़पुरा में राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी मुवाल परिवार मे शादी समारोह में शिरकत की इस दौरान महेंद्र चौधरी ने रोशनलाल मुवाल को शादी की शुभकामनाएं दी और गांव में मौजूद कार्यकर्ताओं से बातचीत करी ओर वही गांवो में किसानों की समस्याओं को सुना और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना सादा और कहा कि 2024 में बीजेपी की सरकार चली जाएगी जनता तैयार है बीजेपी को हटाने के लिए महेंद्र चौधरी ने आगे कहा की बीजेपी बेरोजगारी लाने का काम किया है महंगाई लाने का काम किया है जनता के विकास रोकने का काम किया है किसानों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है किसान अपनी मांग को लेकर सड़कों पर है उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब बहुत विकास कार्य किया और जनता को भी किसी भी तरीके की परेशानी नहीं होने दिया कांग्रेस की सरकार जनहित के फैसले लिए और प्रदेश में विकास कार्य करवाए लेकिन अब जब से प्रदेस में पर्ची की सरकार बनी है तब से विकास कार्य रुके हुए है और देश के किसान और बेरोजगार सरकार की मार झेल रहे हैं

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …