Saturday , 8 November 2025

विभिन्न मंदिरो में अन्नकूट महोत्सव

कुचामन सिटी : दिनांक 30. 10.2025 को प्रातः 11:30 बजे श्री विश्वकर्मा मंदिर न्यू कॉलोनी कुचामन सिटी के मंदिर प्रांगण में अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम में पुजारी श्री भंवर लाल जी पारीक (पुरोहित) एवं बजरंग लाल जी पारीक(पुरोहित) के द्वारा महा आरती व भोग एवं पूजा अर्चना की गई | अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम में श्री विश्वकर्मा मंदिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय हरिश्चंद्र जी कुमावत एवं पूर्व विधायक नावां के पुत्र एवं ट्रस्ट के सदस्य मुकेश कुमार मारवाल व कौशल मारवाल एवं नावा विधानसभा के जनप्रतिनिधि में नगरपालिका के पूर्व चेयर मैन राधेश्याम जी गट्टानी एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष हेमराज जी चावला एवं पार्षद भागीरथ जी कुमावत नरसी लाल जी कुमावत एवं वार्ड नंबर 18 के पार्षद प्रतिनिधि मुन्नालाल जी अग्रवाल एवं राजेश जी मारवाल एवं विकास जी राजोरिया उपस्थित रहे |

श्री विश्वकर्मा मंदिर ट्रस्ट न्यू कॉलोनी कुचामन सिटी के तत्वाधान में यह अंकूट महोत्सव रखा गया है एवं ब्रह्म भोज में उपस्थित ब्राह्मण बंधु में हिमाचल प्रदेश के नरसिंह दास जी महाराज एवं श्री भंवर लाल जी पुरोहित श्री बजरंग लाल जी पुरोहित एवं श्री सतीश जी महाराज बृज किशोर जी शर्मा महाराज शिवकुमार जी मास्टर एवं इसी के साथ ही कुचामन शहर के गण मान्य व्यक्ति में गोविंद जी मारवाल न्यू कॉलोनी रामनिवास जी कुमावत (कुचामन पुस्तकालय) खेताराम जी माली जय प्रकाश जी मारवाल (कुमावत मोहल्ला) एवं शाकंभरी मंदिर के अध्यक्ष सुंदरलाल जी कासट ओम मनोहर जी मारवाल गोविंद लाल जी किरोड़ीवाल बैगराज जी कुमावत आखली वाले हंसराज किरोड़ीवाल आखली वाले एवं प्रवीण जी शर्मा एडवोकेट एवं ओमप्रकाश जी पारीक एडवोकेट एवं (महेश जी गौड़ कैमरा के विक्रेता शिवम इन्फोटेक) एवं कमल जी मंडावरा अनिल गटानी एवं मंदिर के आस पास से बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं श्रद्धालु एवं भक्तगण आरती एवं सामूहिक प्रसाद भोज में उपस्थित रहे |

वही दूसरी और आज श्री कुचामन गौशाला के बाहर स्थित प्रसिद्ध बालाजी के मदिर में भी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया | शाम 4 बजे क्षेत्र के सभी पुरुषो और महिलाओ ने एकत्रित होकर भगवन श्री बालाजी को छप्पन भोग का भोग लगाया और महा आरती की | कार्यक्रम मैं मुख्यत: राज कुमार खंडेलवाल , ललित कुमार सेन , पवन कुमार जोशी, कुलदीप व्यास ,वेद प्रकाश व्यास , रंजू शर्मा , ईदू सेन आदि उपस्थित थे | अन्नकूट का भोग लगाने से पहले भक्तजनों द्वारा सुन्दर कांड का पाठ भी किया गया |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सेल्यूट कुचामन पुलिस : जिस्म फरोशी पर लगा अंकुश

 गत दिनों क्विक न्यूज़ लगातार देर रात तक बिकने वाली शराब और हाईवे पर होने …