लम्बे अरसे से चल रहे हैं पाइपलाइन और सड़क निर्माण के कार्य ने कुचामन सिटी की जनता को किस कदर परेशान करके रखा है इसकी एक बानगी कल फिर सामने आई। दोस्तों वाकिया है स्टेशन रोड पर स्थित केसर कला मंदिर के पीछे स्थित परशुराम कॉलोनी का। यहां लगभग दो साल पहले सिवरेज की खुदाई का काम शुरू किया गया था।
कछुआ चावल से यहां खुदाई, खुदाई के बाद पाइप फिटिंग और फिर सड़क निर्माण आदि पूरा हुआ। अब चलो बवाल के निवासियों ने राहत की सांस ली। लेकिन नहीं जी अभी कहा राहत आज भी यहां के निवासियों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है। अब देखिए ना यहां के निवासियों के यहां नल का पानी भी नहीं पहुंच रहा है। यहां के निवासी राजू खंडेलवाल के बार-बार शिकायतों के बाद जब अधिकारियों ने उनकी सुनी और स्थिति की जांच करने पहुंचे तो बात को जलदाय विभाग पर डाल दिया गया।
अब जलदाय विभाग और एल एन्ड टी की पतंगो के बीच में आपस में पेच हो गए।लेकिन यहां के निवासियों का क्या?अब साहब पिछले दिनों पाइप लाइन चेक करने का बोलकर गड्ढे खोदे गए। लापरवाही की हद देखिए चार दिनों से यहां गड्ढे खुदे हुए हैं।लेकिन इन खड्डो को पाटने की जहमत संबंधित अधिकारी नहीं उठा पा रहे हैं।
संयोग से क्विक न्यूज़ अपने सहयोगी के साथ कल जब वहां से गुजर रहा था तो देखने को मिला वहां स्थित गड्ढे में एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। चार-पांच लोग मोटरसाइकिल को निकालने में लगे थे।देखीए आपकी पूरी स्क्रीन पर यह वीडियो, यदि नियमों की बात की जाए तो गड्ढा खोदने का कार्य शाम होते ही पूरा किया जाना आवश्यक है।और यदि नहीं हो पाता है तो गड्ढे का समुचित इंतजाम किया जाना आवश्यक है।ताकि वहां पर कोई दुर्घटनाग्रस्त नहीं हो।
लेकिन यहां के निवासियों के अनुसार 4 दिन से या खड्डा खुदा पड़ा है। इससे पहले स्टेशन रोड पर भी एक गड्ढा लगभग दो माह तक इसी प्रकार रहा था। भगवान का शुक्र है उस मोटरसाइकिल चालक(भागीरथ कुमावत )को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी वरना कुछ भी हो सकता था।
यहां के निवासियों का कहना है जब से एलएनटी का काम शुरू हुआ है हुआ है उनके यहां पानी आना ही बंद हो गया है।जबकि उससे पहले पर्याप्त पानी आता था एलएनटी का काम पूरा होने के बाद उनकी जिंदगी टेंकारों पर निर्भर हो गई है। लिजीए सुनते हैं दोस्तों उन्हीं की जुबानी।अब दोस्तों यह कार्य जनता की सुविधा के लिए शुरू किया गया था लेकिन इसके चलते बार-बार आम जनता को कितनी तकलीफे में सहन करनी पड़ रही है।कोलोनी वासियों का यह भी कहना हे की यहाँ पर रोड लाइट भी सिर्फ दिन में देखने के लिए हे रात के समय में यहाँ रोड लाइट कभी भी नही जलती हे | बाकि आप बेहतर समझ सकते हो, क्विक न्यूज़ आशा करता है कि जल्द ही इन तकलीफों से कुचामन की जनता को राहत मिलेगी।