Wednesday , 19 March 2025

लूट के आरोपियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा थाने पहुचाया

          दोस्तों कल जो डीडवाना के निकटवर्ती ग्राम दयालपुरा में लूट की वारदात हुई थी,  अभी-अभी ताजा समाचारों के अनुसार जो लूट दयालपुर में हुई थी,उसके आरोपियों को दयालपुर के कुछ दूरी पर स्थित मावा ग्राम में ग्रामीण लोगों द्वारा पकड़ लिया गया है।

            और उन्हें पिकअप में बिठाकर पुलिस थाने तक पहुंचा दिया गया है,घटनाक्रम कुछ इस प्रकार रहा लूट की खबर आग की तरह फैल गई थी, और निकटवर्ती ग्राम मावा में भी पहुंच चुकी थी।वहीं मावा में कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे उनकी जागरूकता के कारण लुटेरों को तुरंत पहचान कर पकड़ लिया गया।

              चार लुटेरे थे उनमे दो को पकड़ लिया गया और दो लुटेरे भाग खडे हुए,पकड़े गए दो लुटेरों मे से एक लुटेरा निकटवर्ती जेतपुरा गांव का बताया जा रहा है। 

                क्विक न्यूज़ को लुटेरों की पिटाई के वीडियो भी प्राप्त हुए हैं।जो कि आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर देख सकते हैं।

            क्विक न्यूज़ मावा ग्राम के युवकों के साहस को सलाम करता है क्योंकि उनके चौकन्ने पन के कारण ही इस लूट की वारदात के आरोपियों को पकड़ा जा सका है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …