दोस्तों कल जो डीडवाना के निकटवर्ती ग्राम दयालपुरा में लूट की वारदात हुई थी, अभी-अभी ताजा समाचारों के अनुसार जो लूट दयालपुर में हुई थी,उसके आरोपियों को दयालपुर के कुछ दूरी पर स्थित मावा ग्राम में ग्रामीण लोगों द्वारा पकड़ लिया गया है।
और उन्हें पिकअप में बिठाकर पुलिस थाने तक पहुंचा दिया गया है,घटनाक्रम कुछ इस प्रकार रहा लूट की खबर आग की तरह फैल गई थी, और निकटवर्ती ग्राम मावा में भी पहुंच चुकी थी।वहीं मावा में कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे उनकी जागरूकता के कारण लुटेरों को तुरंत पहचान कर पकड़ लिया गया।
चार लुटेरे थे उनमे दो को पकड़ लिया गया और दो लुटेरे भाग खडे हुए,पकड़े गए दो लुटेरों मे से एक लुटेरा निकटवर्ती जेतपुरा गांव का बताया जा रहा है।
क्विक न्यूज़ को लुटेरों की पिटाई के वीडियो भी प्राप्त हुए हैं।जो कि आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर देख सकते हैं।
क्विक न्यूज़ मावा ग्राम के युवकों के साहस को सलाम करता है क्योंकि उनके चौकन्ने पन के कारण ही इस लूट की वारदात के आरोपियों को पकड़ा जा सका है।
Quick News News as quick as it happens