राष्ट्रिय जैन पुलक चैतना मंच कुचामन सीटी ने रास्ट्र सन्त आचार्य पुलक सागर महाराज का दीक्षा दिवस पर नागोरी नशीयाजी सब्जी मंडी मे मंच द्वारा भक्तिभाव से प्रातः कलशाभिषेक, शान्तीधारा एवंम श्री जी के चवर छतर चढाने के पश्चात विश्व शान्ति की भावना से भक्तामर विधान का 48 से मंत्रो से श्री जी की पुजा अर्चना की गई |
तत पश्चात् आदिनाथ के अर्ध समर्पित कर आचार्य श्री जी की पुजन आरती भक्ति करते अध्यक्ष सन्जु पहाडिया, मंत्री रीना बज ने बताया की इस विधान मे मीना पहाडिया, किरण, सगीता झाझरी, भवरी देवी, बर्षा पाटोदी चन्र्दरकला गोधा, सुमन,सन्तोष, निता, मंजू, कोमल, पहाडिया, ईन्दा ,नीलम बज, नीतू, राजकुमारी,अनिता, सन्तोष, गगवाल व मंच, समाज कि महिलाओं ने पुजन विधान आरती कर धर्म लाभ लेकर दीक्षा दिवस मनाया |