Wednesday , 19 March 2025

राष्ट्र सन्त पुलकसागर जी के दीक्षा दिवस पर भक्तामर विधान

राष्ट्रिय जैन पुलक चैतना मंच कुचामन सीटी ने रास्ट्र सन्त आचार्य पुलक सागर महाराज का दीक्षा दिवस पर नागोरी नशीयाजी सब्जी मंडी मे मंच द्वारा भक्तिभाव से प्रातः कलशाभिषेक, शान्तीधारा एवंम श्री जी के चवर छतर चढाने के पश्चात विश्व शान्ति की भावना से भक्तामर विधान का 48 से मंत्रो से श्री जी की पुजा अर्चना की गई |

तत पश्चात् आदिनाथ  के अर्ध समर्पित कर आचार्य श्री जी की पुजन आरती भक्ति करते अध्यक्ष सन्जु पहाडिया, मंत्री रीना बज ने बताया की इस विधान मे मीना पहाडिया, किरण, सगीता झाझरी, भवरी देवी, बर्षा पाटोदी चन्र्दरकला गोधा, सुमन,सन्तोष, निता, मंजू, कोमल, पहाडिया, ईन्दा ,नीलम बज, नीतू, राजकुमारी,अनिता, सन्तोष, गगवाल व मंच, समाज कि महिलाओं ने पुजन विधान आरती कर धर्म लाभ लेकर दीक्षा दिवस मनाया |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …