Wednesday , 19 March 2025

राज्य स्तरीय KPL – 3 कुमावत प्रीमियर लीग 2025 का कुचामन शहर में होगा आयोजन, शिव मंदिर, खारिया रोड़, में हुआ पोस्टर विमोचन –

  समस्त राजस्थान  कुम्हार कुमावत समाज के तत्वावधान में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता KPL – 3 कुमावत प्रीमियर लीग 2025 का दिनांक 15 मार्च 2025 को खेल स्टेडियम कुचामन शहर में आयोजन होने जा रहा हैं | राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर सहित विभिन्न जिलों से 16 टीमें हिस्सा लेगी। प्रतियोगि टीमों में प्रथम विजेता टीम को 41 हजार रुपए और ट्रॉफी पुरस्कार में दी जाएगी। उप विजेता टीम को 21 हजार रुपए और ट्रॉफी तथा मैंन ऑफद सीरीज, बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज को 1100/ रु और ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।

इसके साथ ही भाग लेने वाली टीमों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन आज स्थानीय शिव मंदिर, खारिया रोड़ कुचामन सिटी में किया गया। जिसमें समस्त कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी फौजी साब ने प्रतियोगिता की जानकारी समाज की युवाओं के सामने रखते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से युवाओं का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है एवं सभी मिलकर प्रतियोगिता को सफल बनाएंगे। नागौर देहात भाजपा जिला महामंत्री श्री गोविन्द कुमावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कुचामन शहर में होना  सौभाग्य की बात है और कुचामन आयोजक टीम इसके लिए साधुवाद की पात्र हैं।

निश्चित रूप से यह आयोजन सफल ही नहीं बल्कि विशेष पहचान भी बनाएगा। कुचामन शहर भाजपा अध्यक्ष श्री बाबूलाल कुमावत ने प्रतियोगिता के संबंध में कहते हुए बताया कि कुचामन में होने वाला यह आयोजन बहुत विशाल होगा। प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देता हुए उन्होंने बताया कि प्रतियोगी टीमों के आवास और खानपान की व्यवस्था के साथ ही प्रचार प्रसार और अन्य व्यवस्थाएं भी तय हो गई हैं। न्यू मॉडर्न स्कूल के निदेशक श्री देवीलाल दादरवाल ने भी आयोजक टीम को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक समाज का नहीं है बल्कि पूरे कुचामन के सभी समाजो का है।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोरुराम पचेरिवाल ,बाबुलालजी जी दुबलदया ,सीताराम जी तुनगरिया ,राजेन्द्र मारवाल ,चुन्नीलाल बारवाल ,धनेश कुमार फोजी ,सत्यनारायण जायलवाल ,हंसराज आयथान ,दुर्गेश मारोठिया ,रामनिवास पिपलोदा, जगदीश सिहोटा ,रतन राहोरिया ,मुकेश सिघाटया ,मुकेश बारवाल ,डालचंद बारवाल,सुरेश,सुनिल जलान्दरा, राजेश एडवोकेट ,केलाश बगरिया, बनवारी साडीवाल ,ओमप्रकाश ,मुकेश टांक ओर जागरूक युवा शामिल थे

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …