Wednesday , 26 March 2025

राज्य मंत्री ने गटकाई दो बूँद जिंदगी की

                        राज्य मंत्री ने किया पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ

 राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब एवं मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गोद लिए गए पुराने बस स्टैंड के पोलियो बूथ एवं सुरजी देवी काबरा स्कूल के सामने पोलियो बूथ पर राज्य मंत्री राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग श्री विजय सिंह चौधरी के द्वारा नन्हे बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।प्लस पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण महाअभियान में 8 से 10 दिसम्बर 2024 तक कुचामन नगरपरिषद क्षेत्र मे दवा पिलाई जायेगी।
पल्स पोलियो महा अभियान के नोडल ऑफिसर डॉक्टर शकील अहमद राव एवं सेक्टर ऑफिसर डॉक्टर इशाक देवड़ा एवं डॉक्टर महेंद्र चौधरी ने बताया कि हमेशा की तरह 31 स्थायी बूथ,2 ट्रांजिट बूथ एवं 2 मोबाइल बूथ बनाये गये है।जहाँ टीककर्मी एवं नर्सिंग छात्रों सहित 200 से अधिक कार्मिकों द्वारा 2बून्द पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
पहले दिन बूथो पर दवा पिलाई जाएगी एवं अगले दो दिनों मे घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। सात सुपरवाइजर टीकाकरण कार्य का सुपरविजन करेंगे।
  इस अवसर पर राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ वी के गुप्ता ,नर्सिंग अधीक्षक राघेश्याम कासोटिया,नर्सिंग ऑफिसर हनुमान सिंह,भगवान सहाय कुमावत ,WHO निरीक्षक क्षितिज सक्सेना एव लायन्स क्लब के पदाधिकारी श्याम सुंदर मंत्री, शुभम बंसल,मनोहर पारीक,नरेंद्र शर्मा,अशोक काला,कृष्णा टेलर,सुभाष रावका,हेमराज पारीक, बाबू कुमावत,नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मारवाडा,कमल राजोरिया,राकेश खींचड़, एस डी चौधरी, रमेश चावला,नायब तहसीलदार अमित जिंडोलिया,विजय पारीक, सबीक उस्मानी, मोहम्मद शकील, अयूब फ़कार,विकाश जैन, शाखान सिंह,सहित अनेक चिकित्सा कर्मी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रहे।

पुराने बस स्टेण्ड पोलियो बुथ की व्यवस्था नारायण सेवा संस्थान द्वारा तथा अम्बेडकर सर्किल पर बुथ की व्यवस्था परशुराम सेवा सीमिति द्वारा की गई हैं |सभी बूथो पर खाने की व्यवस्था शिव हॉस्पिटल की तरफ़ से एवं टॉफी की व्यवस्था लायन्स क्लब कुचामन सिटी की तरफ से की गई । कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर डॉक्टर शकील अहमद राव ने सभी से अपने 5 वर्ष से छोटे बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाने की अपील की |

मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफ़ेयर सोसायटी ने बूथ गोद लेकर 278 बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने पोलियो की दवा पिला कर बूथ का किया शुभारम्भ रविवार को कुचामन शहर में प्लस पोलियो अभियान के तहत शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई | इसी क्रम में शहर की सामाजिक संस्था मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफ़ेयर सोसायटी ने इस अभियान में सहयोग करने के लिए पुराने बस स्टैण्ड पर स्थित राजकीय सूरजी देवी काबरा बालिका विद्यालय के बूथ संख्या 11 को गोद लेकर बूथ पर प्रथम दिन 278 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई l

सोसायटी के सेक्रेटरी अकीक अहमद उस्मानी ने बताया कि बूथ का शुभारंभ राज्यमंत्री राजस्थान सरकार माननीय विजय सिंह चौधरी द्धारा बच्चे को पोलियो की खुराक पिला कर किया गया l इस अवसर पर राज्य मंत्री ने उपस्थित आमजन को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया तथा अभिभावकों से अपनी नौनिहालों को शत प्रतिशत पोलियो की दवा पिलाकर उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की l इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी. के. गुप्ता प्लस पोलियो अभियान के चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. इशाक मोहम्मद देवड़ा,डॉ. शकील अहमद राव समाजसेवी श्याम सुन्दर मंत्री,सुभाष रावका,लॉयन नरेन्द्र शर्मा,अशोक काला,मनोहर लाल पारीक,रमेश चांवला,नर्सिंग अधीक्षक राधेश्याम कांसोटिया,कृष्ण मुरारी,अनवर हुसैन टॉक,मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफ़ेयर सोसायटी के सदर मोहम्मद शकील सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l बूथ पर दवा पिलाने का कार्य उषा जोशी,शीला कुमावत व विनिता शर्मा द्धारा किया गया तथा सेवा का कार्य मोहम्मद हबीब मौलानी,सरवर तंवर,इकबाल खांन,निरमा,सविता आदि द्धारा किया गया l

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

लेटलतीफी के कारण सडक निर्माण बना जी का जंजाल

        लम्बे अरसे से चल रहे हैं पाइपलाइन और सड़क निर्माण के …