Wednesday , 23 April 2025

राजस्थान जैन सभा कुचामन के गगंवाल अध्यक्ष पहाडिया सचिव बने

 जैन समाज कुचामन के सभी धार्मीक सस्थाओ के पधाधिकारीयो द्वारा राजस्थान जैन सभा जयपुर के यशंस्वी अध्यक्ष सुभाष चन्द पाडंया, व टीम के सदस्य विनोद कोटखावदा, अमर चन्द दिवान, अशौक जैन नेता का अल्प प्रवास पर कुचामन समाज सदस्यों द्वारा तिलक माला साफा से स्वागत सम्मान किया गया |


नागोरी मन्दिर के चिन्मय संत भवन मे आवश्यक मिटिग मे विभिन्न विषयो पर चर्चा के पश्चात राजस्थान जैन सभा कि शाखा खोली गई | जिसमे जैन समाज की समस्याओ  व कुरुतीयो का एक बडे सगठन के माध्यम से सशक्त समाधान किया जा सके,इस हेतु उपस्थित सभी कि सर्वसहमति से राजस्थान जैन सभा कुचामन के सोभागमल गगवाल को अध्यक्ष सुभाष पहाडिया को सचिव बनाया गया |

साथ ही नववर्ष,महावीर जन्म कल्याण महोत्सव, हनुमान जयंती ,अम्बेडकर जयंती पर 6 अप्रैल को जैन स्कूल पलटन गेट पर आयोजित रक्तदान शिविर का अशोक अजमेरा , सचिन गगवाल को सयोजक बनाए जाने पर समाजजनो द्वारा तिलक माला से स्वागत किया गया | सुभाष रावका, विनोद, नरेश झाझरी, राजकुमार सेठी देवेन्द्र, रोबिन पहाडिया, कैलश,राजैश, प्रमोद पाडया, सुभाष विपिल गगंवाल कपुरचन्द पहाडिया पाचवाविनोद प्रदीप,सुभाष काला, व समाजके गणमान्य जनो द्वारा सभी का तिलक माला साफा से स्वागत सम्मान कर बहुमान किया

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

कुचामन सिटी :बदहाल सफाई व्यवस्था पार्षद भी परेशान

   नगर परिषद कुचामन सिटी में सफाई व्यवस्था दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। …