सबकी सेवा सबको प्यार जीवो ओर जीने दो की भावना के उदेश्य से चलने वाली सस्थां महावीर इन्टरनेशनल वीर वीरा धरा कुचामन सिटी द्वारा चिकित्सको की सलाह से वीरा सचिव शारदा वीर सोहनलाल वर्मा परिवार के सौजन्य से राजकीय चिकित्सालय मे नवजात बच्चों हेतु आई डी टेक (बालक पहचान लेबल) 1300 पीस व कोर्ड क्लेम ( गर्भ नाल का बाधंना ) 1000 पीस दिनांक 27/1/25 सोमवार को गवर्निंग काउंसलिंग मेम्बर वीर सुभाष पहाड़ियां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कल्पना गुप्ता संस्था अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल के सानिध्य मे नर्सिंग अधिकारी लेबर रूम इन्चार्ज जोली को नवजात शिशुओ के उपयोग मे लेने हेतु सुपुर्द किया |
संस्था सदस्यों द्वारा सहयोग कर्ता वीर सोहन लाल वर्मा का माला साफा से स्वागत करते कोषाध्यक्ष वीर सुरेश कुमार जैन, वीर सम्पत बगडिया, वीर नरेश जैन ,वीर सुभाष गगंवाल वीर अशोक अजमेरा ने सहयोग किया सचिव अजित पहाडिया ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया |