कुचामन सिटी। भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में डीडवाना रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उगरपुरा के बीआईएस क्लब के 24 सदस्य समूह द्वारा एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया ।
क्लब मेंटोर टीचर नरेंद्र कुमार ने बताया एक्सपोजर विजिट के लिए टीम को पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य मोहनलाल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ .ईश्वर राम बेड़ा , विमला घोटिया, बाबूराम , विनोद कुमार ,संजय कुमार , मधु शर्मा , सुशीला गहन , दिलीप सिंह , रेखा शर्मा , शंकर लाल, सुलेन्द्र कुमार ,सूरज रॉयल आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे । बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) क्लब सदस्यों ने एक्सपोजर विजिट स्थल जयपुर रोड स्थित वाईब्रेन्ट ग्लोबल साल्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नावां में नमक उत्पादन की संपूर्ण प्रक्रिया की कार्य प्रणाली को समझा एवं कंपनी द्वारा बनाए गए गुणवत्ता मानकों की जानकारी प्राप्त की ।
कार्यक्रम प्रभारी सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया एक्सपोजर विजिट के दौरान मैनेजर बलवीर सिंह ने नमक निर्माण प्रक्रिया के हर चरण को यथा कच्चे माल का चयन ‘ रिफाइन करना , एफडीबी, पैकेजिंग व डिस्पेच आदि को विस्तारपूर्वक बताया । नमक गुणवत्ता नियंत्रण उपायों की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही नमक निर्माण में उन्नत मशीनरी व प्रौद्योगिकी के बारे में प्राप्त जानकारी विशेष रूप से ज्ञानवर्धक रही । भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर से स्टेट रिसोर्स पर्सन डी डी गौतम ने एक्सपोजर विजिट के माध्यम से आम विद्यार्थियों को गुणवता के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने व गुणवता परीक्षण के बारे बताया ।
