
कुचामन सिटी :- गत 7 अक्टूबर कुचामन सिटी मे हुए रमेश रुलानिया हत्याकांड मामले में पुलिस ने काफी हद तक सफलता प्राप्त कर ली है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल से मुख्य शूटर से सहित चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यहां यह गौरतलब है की दो दिन पहले ही ऐ डी जी क्राइम दिनेश एन एम ने आरोपियों पर एक एक लाख का इनाम घोषित किया था। चारों आरोपियों में से तीन आरोपी क्रमशः गणपत गुर्जर,धर्मेंद्र गुर्जर और महेश गुर्जर को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। वही एक आरोपी जुबेर अहमद अभी भी फरार है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पुलिस ने अपराध में सहयोग करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध कर दिया गया था। लेकिन मुख्य हत्यारे कल तक फरार थे और पुलिस ने पश्चिम बंगाल से हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

पकडे गए हत्यारो को लाने के लाने के लिए पुलिस टीमे में रवाना कर दी गई है। इन बदमाशों को पकड़ने के लिए सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों के बीस टीमे में राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना,तमिलनाडु व पश्चिम बंगाल में एक सप्ताह से छापेमारी कर रही थी।

गौरतलब है की हत्या में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी और नरेना के पास से हथियारों का जखीरा जिसमें जिगाना पिस्टल प्रमुख थी को बरामद करवा लिया गया था।

जिला डीडवाना कुचामन एसपी ऋचा तौमर अनुसार- “हमारी टीम को आरोपियों के पश्चिम बंगाल में होने का इनपुट मिला था। इसके बाद वहाँ की स्थानीय पुलिस की मदद से तीन आरोपियों को पकड़ा गया है।जिन्हें लाने के लिए टीमें रवाना कर दी गई है। पूछताछ के बाद ही मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ऋचा तौमर
डीडवाना कुचामन
–
Quick News News as quick as it happens