Wednesday , 19 March 2025

रणथम्बोर अभ्यारण्य में मिशन बीट प्लास्टिक

 दोस्तों जेसा की हमने पहले भी बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समीति सवाई माधोपुर के बारे में एक कार्यक्रम किया था | हमने आपसे रूप सिंह मीणा से  भी आप सभी का परिचय करवाया था , उन्ही  रूप सिंह मीणा के नेतृत्व में अभ्यारण्य में मिशन बीट  प्लास्टिक अभियान चलाया जा रहा हे | आइये जानते हे रूप सिंह मीणा के शब्दों में बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स. मा. व त्रिनेत्र गणेश मंदिर सवाई माधोपुर के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान ! के तहत रणथम्भोर नेशनल पार्क परिक्षेत्र के आरओपीटी रेंज में स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिक्रमा मार्ग में जाने वाले श्रद्धालुओं को कपड़े के कैरी बैग वितरित कर पॉलीथिन कैरी बैग का बहिष्कार करने की अपील की । साथ ही प्लास्टिक व पॉलीथिन के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक भी किया !

हमारी संस्था द्वारा पिछले 5 वर्षो से हर महीने गणेश चतुर्थी के दिन जोगी महल गेट पर आने वाले श्रद्धालुओं को कपड़े के बैग वितरित किए जाते हैं तथा लोगों को प्लास्टिक व पॉलीथिन से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी देकर जागरूक भी किया जाता है |

इस अभियान के माध्यम से हमारी संस्था लगातार रणथंभौर परिक्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए धरातल पर कार्य कर रही है जिसके तहत हर सप्ताह एक स्थान तय कर रणथंभौर परिक्षेत्र के पर्यटन स्थलों , मंदिरों आदि जगहों पर साफ सफाई की जाती है व हर सप्ताह रणथम्भोर से सटे गांवो में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं व गांववासियों को कपड़े के बैग वितरित कर प्लास्टिक व पॉलीथिन से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी देकर जागरूक किया जाता है ताकि रणथंभौर , वन्यजीवों , बाघ व पर्यावरण को प्लास्टिक पॉलिथीन से किसी प्रकार का नुकसान ना हो !

इस अवसर पर वन विभाग के नाका प्रभारी योगेश शर्मा जी , वनकर्मी खेमसिंह जी , सीताराम जी, रामहेत जी व संस्था के सदस्य शौरभ बड़गोती ,विमलेश सैनी , राजेश सैनी माधोसिंहपूरा , सोनू सैनी , राकेश सैनी व रूप सिंह मीना आदि मौजूद !

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

नावां विधानसभा जाट कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी का गठन

जाट कर्मचारी वेलफेयर सोसाइटी जिला डीडवाना- कुचामन की नावां विधानसभा कार्यकारिणी का गठन जाट कर्मचारी …