निकटवर्ती चितावा थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर के पास एक खेत में बने पोंड में एक युवक डूब गया, जिसे बचाने के लिए उसका भाई दौड़ा लेकिन वह उसे बचा नहीं पाया और दोनों भाइयों की पोंड में डूबने से मौत हो गई।
क्विक न्यूज़ के प्रतिनिधि कमल डोडवाडिया ने बताया कि एयरफोर्स में कार्यरत सार्जेंट नरेंद्र सिंह रक्षाबंधन पर छुट्टी लेकर दिल्ली से अपने पैतृक गांव अपनी बहन से राखी बंधवाने आया हुआ था। वही उसका चचेरा भाई मान सिंह भी जयपुर से रक्षाबंधन हेतु गांव आया था। वहीं दोनों भाई खेत में बने पोंड पर नहाने गए और पोंड में डूब गए और उनकी मृत्यु हो गई।
ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की भी कोशिश की वहां पर पोंड में से मोटर लगाकर खाली करने की कोशिश की और रस्सी फेंक कर बचाने की कोशिश की,लेकिन तैरना नहीं आने की वजह से कोई भी पोंड में उतर नहीं पाया और इस वजह से दोनों युवकों की मृत्यु हो गई।
दोनों को कुचामन अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन रात को उनको मृत घोषित कर दिया गया,और सुबह उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। साथ ही सैनिक नरेंद्र सिंह को सैनिक सम्मान भी दिया गया।