Wednesday , 26 March 2025

यूसीईईओ स्तरीय करियर मेले का आयोजन कर छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं से कराया अवगत

            स्टेशन रोड स्थित पीएम श्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी में आज का दिन छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रहा। छात्र-छात्र होने सुबह 11:00 बजे से 1:00 तक देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा परीक्षा पर ऑनलाइन चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री जी द्वारा परीक्षा के दिनों में तनाव को कैसे कम किया जाए तथा समय का प्रबंधन करते हुए अधिकाधिक अंक अर्जित करने के अनूठे ट्रिक्स की जानकारी प्राप्त कर छात्र निश्चित एवं अति उत्साहित नजर आए।

 स्टाफ के साथ प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेते हुए छात्रों से कहा की साल भर में अर्जित किए गए ज्ञान को मात्र 3 घंटे में पेपर में लिखते हुए अच्छे अंक प्राप्त करने हैं तो प्रधानमंत्री जी द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के पश्चात 1:00 से 4:00 बजे तक राज्य सरकार के आदेश अनुसार कैरियर मेले का आयोजन किया गया।

              जिसमें 15 कैरियर टेबल लगाकर अपने-अपने क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों एवं करियर काउंसलर्स द्वारा यूसीईईओ स्तर पर वि‌द्यालयी छात्र-छात्राओं को कैरियर संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई गई। डॉ. भंवर लाल गुगड ने बताया कि किसी भी व्यवसाय एवं नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले एक आदर्श बायोडाटा की आवश्यकता होती है। अतः गुगड़ ने एक आदर्श बायोडाटा कैसे बनाया जाए की जानकारी दी एवं इसके महत्व को छात्रों के साथ साझा किया। कृषि विशेषज्ञ गोपाल गांधी द्वारा कृषि के क्षेत्र करियर की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए कृषि प्रधान देश में कृषि को अपना व्यवसाय के रूप में अपनाने हेतु छात्रों को प्रेरित किया।

              वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक एवं खेल विशेषज्ञ रामस्वरूप चौधरी ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है अतः सभी छात्र-छात्राएं खेलों को जीवन में अपनाएं। चौधरी ने खेलों के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाओं पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। कबाड हटाओ पर्यावरण बचाओ की थीम पर कबाड़ से जुगाड़ अर्थात पुरानी एवं अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाकर अर्थ कैसे कमाया जा सके। इस क्षेत्र में संपूर्ण जानकारी विशेषज्ञ सरोज शेखावत दद्वारा दी गई। विज्ञान के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं विषय पर एजाज खान एवं सोनू सोनी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई है। खान ने बताया कि उभरती हुई दुनिया के साथ कंपटीशन करना है तो विज्ञान को करियर के रूप में अपनाना होगा।

               सुश्री पूजा कंवर ने ब्यूटी वैलनेस मेहंदी सिलाई जैसे कार्यों को करियर के रूप में अपने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया। विवेक ने काली मिट्टी से हस्तकला के जरिए कुल्हड पक्षियों के लिए परिंदे गुल्लक मटके डेन पत्र आदि बनाकर के इस कार्य को अपने व्यवसाय के रूप में अपने हेतु छात्रों को प्रेरित किया। योग शिक्षा का जीवन में महत्व एवं योग को कैरियर बनाकर लोगों को स्वस्थ बनाते हुए अर्थ कमाने की कला पर राजू बिजारणिया द्वारा व्याख्यान देते हुए योग प्रदर्शन किया गया।

                  स्टेट ओपन प्रभारी एवं विशेषज हाकम अली खान ने बताया कि समाज का एक बहुत बड़ा हिस्सा जो नियमित अध्ययन नहीं कर सकता है ऐसे छात्र-छात्राएं स्टेट ओपन स्कूली शिक्षा प्राप्त कर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। उमा सारस्वत ने संस्कृत शिक्षा एवं 16 संस्कारों को जीवन में अपना कर पंडित के शिक्षा में अपने करियर को कैसे आगे बढ़ाएं विश्व की जानकारी दी एवं बताया की सेवा जैसे महत्वपूर्ण संगठन में छात्र-छात्राएं पंडित शिक्षा ‌द्वारा उच्च पद प्राप्त कर सकते हैं।

                  विशेषज्ञ दयाराम एवं सुरज्ञान देवी ने विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी को विशेष शिक्षक विषय पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई तथा इस क्षेत्र में रोजगार के पहुंचे हुए पहलुओं को लोगों के सामने रखा। अपने क्षेत्र की विशेषज्ञ मनोरमा व्यास ने बताया कि छात्र-छात्राएं कौशले मित्र के रूप में भी अपना करियर शुरू कर सकते हैं। इस अवसर पर पर्यावरण विद् मोहन राम सुंडा ने प्रकृति से संबंधित व्यवसायों को जीवन में अपनाते हुए मानव एवं प्रकृति दोनों का भला करने वाले कार्यों में अपना करियर बनाने की बात पर जोर दिया। इस कैरियर मेले में सुरजी देवी काबरा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक वि‌द्यालय कुचामन सिटी, राजकीय भोमराजका उच्च माध्यमिक वि‌द्यालय के छात्र-छात्राओं सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर लाभन्वित हुए। इस मेले में भोमराजका के संस्था प्रधान मुकेश माथुर एवं कई अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की। वि‌द्यालय की

 

प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने सभी विशेष विशेषज्ञ एवं भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ द्वारा मेले को सफल बनाने पर बधाई दी।

 

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

लेटलतीफी के कारण सडक निर्माण बना जी का जंजाल

        लम्बे अरसे से चल रहे हैं पाइपलाइन और सड़क निर्माण के …