आवौ अपना फर्ज निभाएं प्रकृति का कुछ कर्ज चुकाए।
मेरा वृक्ष मेरा परिवार एक पौधा मां के नाम वृक्ष धरती का श्रृंगार आवो अपना फर्ज निभाए प्रकृति का कुछ कर्ज चुकाए के उद्देश्य से
दोस्तों आज से सावन लग गया है और उमस भरी गर्मी ने सभी का जीना बेहाल कर रखा है। दोस्तों सावन लगने के साथ ही वृक्ष रोपण के कार्यक्रमों में बहुत तेजी आ गई है। सभी लोग वृक्षारोपण कर रहे हैं और बहुत अच्छी बात है। जितने ज्यादा वृक्ष लगेंगे उतना ही अधिक पर्यावरण अच्छा रहेगा।गर्मी कम होगी और बरसात भी ज्यादा होगी।
लेकिन दोस्तों क्विक न्यूज़ सभी से एक अपील करता है कि आप पौधे लगाते हैं बहुत अच्छी बात है। लेकिन पौधों को सार संभाल भी रखें जब तक वह बड़े नहीं हो जाए ताकि पौधे जिंदा रह सके।
दिनांक 21/7/24। रविवार को गुरू पुर्णिमा महोत्सव व चर्तुमास स्थापना दिवस पर महावीर इंटरनेशनल संस्था हरित भारत पर्यावरण संरक्षण हेतु शाकम्भरी माताजी मन्दिर गेट से पहाडी तक पूर्व लगाए गए व कुचामन कोर्ट के बहार लगाए गए पोधो की सार सभाल कर पर्यावरण प्रेमी वीर रतनलाल मेघवाल के सानिध्य 6 पौधे पीपल नीम आक्सीजन प्रदाता का वृक्षारोपण 7/30 बजे करते अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल कोषाध्यक्ष वीर सुरेश कुमार जैन महेश लढा ने सहयौग किया ।
संस्था द्वारा जीवो और जीने दो के तहत बेजुबान पशु पक्षीयो के लिए शाकम्भरी गेट से मन्दिर तक पानी पीने हेतु व्यवस्था जीवदया प्रेमीयो के सहयोग 2021 से सेवा जारी हे 34 बिल्ल्या आज स्व बाबूलाल जी अग्रवाल मीठडीवाले की पुण्य स्मृति मे परिवार जन के सहयोग से एक टेंकर से पानी से भराकर जीवदया सेवा की गई वीर सुभाष पहाड़िया ने सभी को सहयौग के प्रति घन्यवाद ज्ञापित किया |
यदि आप पौधों की सार सम्हाल नहीं कर सकते हैं तो पौधे लगाना बेकार है।इसी अपील के साथ हम आज के कार्यक्रम के साथ चलते हैं दोस्तों सबसे पहले महावीर इंटरनेशनल के द्वारा शाकंभरी रोड से लेकर शाकंभरी मंदिर की पहाड़ी तक वृक्षारोपण किया गया साथ ही जो पहले वृक्ष लगाए गए थे उनको भी संभाला गया।
वही दोस्तों कुचामन गौशाला में जो रघुनाथ जी का मंदिर है वहां पर मंदिर व्यवस्थापक श्री राजू खंडेलवाल द्वारा भी आज गौशाला परिसर में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही उनके चारों तरफ लोहे की जालियां भी लगाई गई और उन्हें सुरक्षित भी किया गया।जानवरों से गाय बकरी आदि से तो दोस्तों यह भी एक शुभ काम किया है। उन्होंने दोस्तों वीडियो आपकी स्क्रीन पर मौजूद है आप देख सकते हैं राजू खंडेलवाल और महावीर इंटरनेशनल ने किस तरह से वृक्षारोपण किया है।
लेकिन दोस्तों क्विक न्यूज़ एक बार फिर से आप सभी से अपील करता है कि आपने पौधे लगाए हैं उनकी पानी और सुरक्षा की व्यवस्था अच्छी तरह से करें,ताकि यह पौधे बड़े हो सके और पर्यावरण में मदद कर सकें।
महावीर इंटरनेशनल ने आज पीपल और बरगद के पौधे लगाए हैं नीम आदि के पौधे लगाए हैं क्योंकि कहा जाता है कि पीपल और बरगद के पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं।