Wednesday , 26 March 2025

मेलो और उत्सवो की धूम

    दोस्तों उत्सवों का मौसम शुरू हो चुका है,उत्सव की धूम शुरू हो चुकी है, इसी संदर्भ में कुचामन के नजदीकी ग्राम आनंदपुरा में स्थित केसरिया कंवर जी महाराज का आज विशाल मेला आयोजित किया गया। दोस्तों केसिया कुंवर जी महाराज का आनंदपुर स्थित मंदिर जन जन की आस्था का केंद्र रहा है। साथ ही यहां पर सांप के काटने का इलाज भी होता है।
ऐसा लोगों का मानना है, दोस्तों हर वर्ष भाद्र पद शुक्ल अष्टमी को यहां पर मेले का आयोजन होता है। आप देख सकते हैं मेले में कितनी भीड़ एकत्रित है।कुचामन तथा आसपास के सभी लोग यहां पर एकत्रित होते हैं,दोस्तों प्रतिपदा से ही यहां पर विशाल महा आरती का आयोजन शुरू हो जाता है जो कि प्रतिदिन सायं काल को होती है। तथा इसमें विशाल जन समुदाय एकत्रित होता है।दोस्तों डीडवाना कुचामन जिले के धनकोली गांव में केसरिया कंवर जी का जन्म हुआ था ठाकुर बाघ सिंह के पुत्र के रूप में।

 यह तो बात हुई केसरिया कंवर जी के मेले की उसके साथ ही गणेश उत्सव का भी प्रारंभ हो चुका है जगह-जगह गणेश उत्सव गणेश जी के प्रतिमा का स्थापना होती है और गणेश उत्सव मनाया जाता है। इसी संदर्भ में नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुचामन सिटी के छात्र-छात्राओं ने बड़े हर्षोल्लास और जोश के साथ गणेश उत्सव का आयोजन किया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने और अपनी कलात्मक क्षमताओं को विकसित करने का अवसर प्रदान करना था। इस अवसर पर शाला के निदेशक दलपत सिंह रुणीजा ने बताया कि भगवान गणेश देवों के देव हैं किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व भगवान गणेश की आराधना की जाती है।
इससे हमारे जीवन में नहीं ऊर्जा का संचार होता है और प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवार सदस्यों के साथ मिलजुल कर यह त्योहार मनाना चाहिए। संस्था प्रधान सतवंत सिंह चौधरी ने बताया कि आधुनिक भागदौड़ और भौतिकवाद के दौर में व्यक्ति त्योहारों के महत्व को नहीं समझ पा रहा है। व्यक्ति केवल अपने परिवार हम दो हमारे दो तक ही सीमित रहना पसंद करता है।इससे हमारी भावी पीढ़ी खराब व संस्कारहीन होती जा रही है।
इससे आपस में वैमनस्य बढ़ता जा रहा है जबकि आपसी भाईचारा और प्रेम में कमी को त्योहारों के माध्यम से दूर किया जा सकता है। हमें हमारे सभी प्रमुख त्योहारों को परिवार के साथ मनाना चाहिए।
विद्यार्थियों ने गणेश उत्सव के अवसर पर विभिन्न झांकियां जिसमें गणेश, शिवजी, पार्वती जी, रिद्धि सिद्धि, कार्तिकेय आदि के रूप धारण किया तथा गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसमें भाग्यश्री और विजयलक्ष्मी ने गणेश वंदना, साइन व इक़रा ने सुनो गणपति बप्पा,साक्षी और ग्रुप ने शंकर जी का डमरू, एमपी ने मोरिया रे बाप्पा मोरिया एवं दिव्यांशी ने एकदंताय पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर मंच का संचालन श्रीमती दीप्ति जोशी व कुलदीप सिंह चारण ने किया, शाला के सभी पदाधिकारी के साथ नरेंद्र सिंह शेखावत, विजय कुमार पांडे,नरेंद्र सिंह चौहान, कैलाश वर्मा,अमरीश शाही,भवरलाल दाधीच,कुलदीप चारण,मोहम्मद सलीम, गजानन शर्मा, अमित भारद्वाज,इरफान अली, वाजिया उस्मानी, प्रियंका सोलंकी,ज्योति सोनी,योगिता सोनी, नंदिनी सोनी,सरिता सोनी,दुलीचंद देवर, प्रियंका सैनी, रतनाराम राठी,होशियार सिंह,महेश यादव के साथ सभी स्टाफ एवं अभिभावक गण मौजूद रहे।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

लेटलतीफी के कारण सडक निर्माण बना जी का जंजाल

        लम्बे अरसे से चल रहे हैं पाइपलाइन और सड़क निर्माण के …