जीव दया पर्यावरण सेवा हीं सच्ची सेवा
आओ अपना फर्ज निभाएं प्रकृति का कुछ कर्ज चुकाये इसी भावना के तहत महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी सबकी सेवा सबको प्यार जल ही जीवन है मिशन के तहत आज गोयल परिवार के सहयोग से एक टेंकर से 40 बिलिया पशुओं के लिए पानी पीने के लिए भराए गए और पक्षियों के लिए शाकंभरी गेट से शाकंभरी मंदिर तक 5 नये परिंडे लगाकर 51 परीडे लगाने का लक्ष्य पूरा किया गया पानी के भरे गए व दाने की व्यवस्था करते वीर रामावतार गोयल, वीर रतन लाल मेघवाल एवं भावीन गर्ग अजमेर वाले ने सहयोग किया और संस्था द्वारा लगाए गए पेड़ पौधों की सार संभाल की गई |

इसी के साथ समरिया सागर बालाजी गौशाला सीकर रोड पर में गगंवाल परिवार द्वारा गायों को हरा चारा खिलाते वीर सुरेश कुमार जी गंगवाल वीर रामावतार गोयल निकिता प्रिंशा नैवेध गंगवाल रीना,शुभा दगडा किशनगढ़ तृप्ति,अविशी पाटनी सुरत शुभा, मानस जैन जयपुर ने गौमाता रिजका खीलाकर जीवदया सेवा कि गई |

शाकम्भरी माताजी मन्दिर रोड पर संस्था द्वारा 2021 से जीवदया और पेड़ पौधे लगाने का सेवा कार्य किए जा रहे हैं संस्था समय समय पर परिण्डे लगाकर, दाना डालकर,प्रजजन हेतु धोंसले लगाकर पेड़ पौधे लगाकर जीवदया सेवा कार्य किए जा रहे है एंव पशु पक्षीयो जीव जन्तुओ के पीने के लिए पानी के बिल्लिया भरवाए जाते है इस सेवा में सभी का सहयोग रहता हे वीर सुभाष पहाडिया ने सभी सहयोग कर्ता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।