Monday , 23 June 2025

मूक पशुओ के लिए किया पानी का इंतजाम ,पक्षियों के लिए लगे परींडे

जीव दया पर्यावरण सेवा हीं सच्ची सेवा

आओ अपना फर्ज निभाएं प्रकृति का कुछ कर्ज चुकाये इसी भावना के तहत महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी सबकी सेवा सबको प्यार जल ही जीवन है मिशन के तहत आज गोयल परिवार के सहयोग से एक टेंकर से 40 बिलिया पशुओं के लिए पानी पीने के लिए भराए गए और पक्षियों के लिए शाकंभरी गेट से शाकंभरी मंदिर तक 5 नये परिंडे लगाकर 51 परीडे लगाने का लक्ष्य पूरा किया गया पानी के भरे गए व दाने की व्यवस्था करते वीर रामावतार गोयल, वीर रतन लाल मेघवाल एवं भावीन गर्ग अजमेर वाले ने सहयोग किया और संस्था द्वारा लगाए गए पेड़ पौधों की सार संभाल की गई |

इसी के साथ समरिया सागर बालाजी गौशाला सीकर रोड पर में गगंवाल परिवार द्वारा गायों को हरा चारा खिलाते वीर सुरेश कुमार जी गंगवाल वीर रामावतार गोयल निकिता प्रिंशा नैवेध गंगवाल रीना,शुभा दगडा किशनगढ़ तृप्ति,अविशी पाटनी सुरत शुभा, मानस जैन जयपुर ने गौमाता रिजका खीलाकर जीवदया सेवा कि गई |


शाकम्भरी माताजी मन्दिर रोड पर संस्था द्वारा 2021 से जीवदया और पेड़ पौधे लगाने का सेवा कार्य किए जा रहे हैं संस्था समय समय पर परिण्डे लगाकर, दाना डालकर,प्रजजन हेतु धोंसले लगाकर पेड़ पौधे लगाकर जीवदया सेवा कार्य किए जा रहे है एंव पशु पक्षीयो जीव जन्तुओ के पीने के लिए पानी के बिल्लिया भरवाए जाते है इस सेवा में सभी का सहयोग रहता हे वीर सुभाष पहाडिया ने सभी सहयोग कर्ता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

*राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को किया जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित* …