Saturday , 15 March 2025

मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह

             कुचामन सिटी में आज मुस्लिम वेलफेयर एजुकेशनल सोसायटी द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुस्लिम समाज की होनहार प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

                 इस अवसर पर सभापति नगर परिषद कुचामन सिटी श्री आसिफ खान, उपसभापति की हेमराज चावला,कुचामन विकास समिति अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश काबरा,आईएएस कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालक श्री दौलत खान, ब्लॉक शिक्षा अधिकारीश्री जगदीश राय आदि मंचसीन थे। श्री ओमप्रकाश काबरा ने कुचामन की उन्नति में शिक्षा के महत्व को महत्वपूर्ण घटक बताते हुए कहा कि कुचामन का इतना विकास शिक्षा के कारण ही हो पाया है,साथ ही उन्होंने मुस्लिम समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर विकास समिति हर समय उपस्थित रहेगी।

        श्री जगदीश राय ने भी सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि समिति सदर श्री शकील जी को सारी जानकारी समय-समय पर दी जाती रही है और आगे भी देते रहेंगे सभी वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए समाज को नई दिशा शिक्षा के द्वारा ही दिए जाने पर जोर दिया।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …