कुचामन क्षेत्र के सुप्रसिद्ध समाज सेवक स्वर्गीय श्री भंवर लाल जी कडवा की मूर्ति का अनावरण करने आज मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा कुचामन आए। मेगा हाईवे के नजदीक स्थित कड़वा फार्म हाउस पर यह कार्यक्रम रखा गया।तय समय से लगभग 2 घंटे लेट लगभग 1:45 बजे हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री सभा स्थल पर पहुंचे यहां पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया।
सभा स्थल पर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री करवा की मूर्ति का अनावरण किया उसके पश्चात मुख्यमंत्री का स्वागत करवा परिवार, राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, ब्राम्हण समाज, कुचामन विकास समिति आदि द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री का स्वागत भाषण कड़वा परिवार की पुत्रवधू डॉक्टर संगीत चौधरी द्वारा दिया गया। जिसमें उन्होंने स्वर्गीय कड़वा को याद करते हुए मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
उसके बाद राज्य मंत्री और स्थानीय विधायक ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत भाषण दिया और सभा को संबोधित किया। साथ ही स्वागत भाषण के अंत में यह भी कहा कि आज हम आपसे कुछ नहीं मानेंगे।मानो कह रहे हो कि हमारे कुचामन का समुचित विकास पहले ही हो चुका है। और संयोग देखिये आज राजस्थान पत्रिका मे छपी यह खबर भी इस बात की पुष्टि कर रही है।
बहरहाल कुचामन की आम जनता जो कल तक इस आशा से में थी कि कुचामन को जिला मुख्यालय बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री करेंगे। लेकिन उनकी आशाओं पर तुषारा पात ही रहा। अंत में मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन दिया और इस संबोधन में उन्होंने अपनी एक साल की उपलब्धियां गिनाने पर ही जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार 63000 रोजगार दे चुकी है और जुलाई तक 1 लाख नौकरियां देने का उनका लक्ष्य है। कुचामन विकास समिति द्वारा कुचामन को जिला बनाने हेतु ज्ञापन भी सोपा गया।
दोस्तों कुचामन की जिला बनाओ संघर्ष समिति की भी एक विशेष बात है संघर्ष समिति के पास एक ज्ञापन है। जो कि किसी भी बड़े नेता को हमेशा देते हैं और अपने कर्तव्य की इति श्री समझ लेते हैं। कोई ठोस कदम आज तक उनकी तरफ से देखा नहीं गया है।
जाहिर सी बात है दोस्तों मुख्यमंत्री के दौरे पर कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आएंगी कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुतेंद्र सारस्वत का कहना है कि “आज ही के दिन पुलवामा हमला हुआ था और उसमें हमारे जवान शहीद हो गए थे।दूसरे भारतीय जनता पार्टी को नागौर जिले में घर-घर तक पहुंचाने का काम स्वर्गीय हरीश कुमावत ने किया था मुख्यमंत्री अपने भाषण में इन दोनों बातों के संबंध में श्रद्धांजलि स्वरुप कम से कम दो शब्द बोल देते तो कुचामन की जनता को अच्छा लगता।
तो धन्यवाद दोस्तों आभार शुक्रिया