Wednesday , 26 March 2025

मारपीट के आरोपी दो गिरफ्तार

      दोस्तों कल डीडवाना रोड पर होटल देसी स्वाद में मारपीट का जो मामला हुआ था,उसके मुख्य आरोपी मूलाराम और उसके एक सहयोगी कृष्ण कुमार को कल देर रात पुलिस ने पीछा करके त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे और भाग रहे थे।

         दोस्तों घटना के बाद से ही आरोपियों द्वारा पीड़ित को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी,इस पर पुलिस प्रशासन के अनुसार इन दोनों के विरुद्ध धारा 170 बी एन एस एस के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।दोस्तों पुलिस ने लगभग 1 किलोमीटर पीछा करके उन दोनों उन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नेमीचंद खारिया ने यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के जरिए उपलब्ध करवाई। आइये सुनते है अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक  द्वारा उपलब्ध जानकारी।

          दोस्तों आरोपी मूलाराम के संबंध में जो तथ्य सामने आए हैं वह यह है कि आरोपी अपने आप को पेशे से वकील बताता था। एक पत्रकार मित्र के कहने पर क्विक न्यूज़ में आरोपी का फेसबुक अकाउंट देखा तो कई अन्य जानकारीयाँ उभर कर सामने आई।

          वैसे पुलिस के अनुसार मूलाराम डीडवाना कुचामन जिले के साइबर फ्रॉड एवं अवैध यू एस डी टी का कार्य काम करने वाले व्यक्तियों के संपर्क में है एवं उन्हें प्रोटेक्शन उपलब्ध करवाता है। साथ ही लोकल अपराधी जो अन्य थानो मे वांछित है उनके प्रकरणों में मध्यस्थता और जमानत आदि के कार्य को करवाने की जिम्मेदारी लेता है।पुलिस अपराधियों से संबंधित अन्य सभी जानकारियां आरोपियों से हासिल कर रही है।

           दोस्तों क्विक न्यूज़ की अपनी जानकारी के अनुसार मूलाराम डीडवाना कुचामन जिले के कई यू एस डी टी या साइबर फ्रॉड के लोगों के संपर्क में था और उन लोगों से इसलिए काफी मात्रा में रुपए भी कमाए हैं।दोस्तों इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस को यु एस डी टी से सम्बन्धित कई जानकारियाँ  हासिल होने की सम्भावना हे |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

लेटलतीफी के कारण सडक निर्माण बना जी का जंजाल

        लम्बे अरसे से चल रहे हैं पाइपलाइन और सड़क निर्माण के …