Monday , 23 June 2025

मानसून पूर्व की यह पहली बारिश किसानों को खुश कर दिया प्री-मानसून की बारिश से किसानों को काफी फायदा होगा

कुचामन सिटी :- मंगलवार की सुबह दस बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और और लगभग तेज बारिश से नगर तरबतर हो गया | अचानक बारिश से ऐसा लग रहा था कि जैसे मानसून ने दस्तक दे दी हो मौसम के इस बदले मिजाज के कारण किसानों ने खुशी जताई है | क्षेत्र के किसान जल्द से जल्द अब खेती किसानी कार्य प्रारंभ करने के लिए जुट गए हैं बारिश के साथ किसानों की चहल पहल खेतों में देखने को मिली गोपालपुरा निवासी किसान परसाराम बुगालिया ,और कुचामन के किसान इंतकाम खान बताया कि मंगलवार को हुई बारिश से अब क्षेत्र के किसान जल्द खेतों की जुताई और बुआई करने लग जाएंगे |

बारिश से अब उम्मीद जगी है प्री मानसून की बरसात अच्छी हुई है इस बार मानसून में बरसात अच्छी होने की उमीद है इस समय खेतों में बुवाई की तैयारी की जा रही है | प्री मानसून की ये पहली बारिश खेतों के लिए अमृत है किसान अपने खेतों में बाजरा , गवार, मूंग,मोठ, तिल, मूंगफली सहित फसलों की बुवाई शुरू करेगे | इधर शहर में भी नालियां जाम, सड़क पर भरा पानी, बिजली गुल दूसरी ओर बारिश से नगर के लोगों का जन-जीवन प्रभावित हो गया मुख्य मार्ग, नालियों की सफाई नहीं होने से पानी सड़क पर बहने लगा बारिश के साथ ही बिजली और संचार व्यवस्था ठप हो गई भले शहर वासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ हो लेकिन किसानों ने कहा कि यह बारिश अमृत के सामान ही है प्रखंड क्षेत्र के किसान इस बारिश से ज्यादा खुश नजर आए बारिश इतनी अच्छी हुई है कि पानी से खेत तरबतर हो गए कई दिनों की गर्मी के बाद मंगलवार को पहली प्री-मानसून की बारिश से जहां तापमान गिर गया है उमस और गर्मी से भी सभी को राहत मिली है |

खाद-बीज की दुकानों पर रौनक
खाद बीज की दुकानों पर भी भीड़ लग रही है बारिश होने के साथ ही खाद-बीज की दुकानों पर रौनक होने लगी है | किसान बाजरा, मक्का, ज्वार, तिलहन, मूंग-मोठ मूंगफली और हरा चारा व सब्जियों आदि की बुवाई के लिए खाद-बीज व अन्य सामग्री खरीदकर ले जा रहे हैं | अभी एक-डेढ़ माह तक खाद-बीज व्यापारियों का सीजन चलेगा वहीं कृषि विभाग भी नकली बीजों की बिक्री रोकने के लिए अलर्ट हो गया है |

कृषि औजारों को कर रहे हे ठीक किसान
किसान अपने औजारों को तैयार करने में लग गए हैं | वे जुताई, बुआई, और सिंचाई के लिए अपने उपकरणों की मरम्मत और रखरखाव कर रहे हैं किसान अपने खेत की तैयारी करने के लिए उपकरणों को तैयार करते हैं,जैसे कि हल, कल्टीवेटर ट्रेक्टर आदि |

पहली बारिश ने ही खोली रुडिप एल एंड टी की खोली पोल

जहा एक और बारिश से क्षेत्र के किसान खुश हुए वही पिछले कई सालो से जरी एल एंड टी के सीवरेज और पाइप फिटिंग के कार्य की भी पोल खुल .गई हे |अभी तक सिर्फ पाइप लाइन पूरी नही बिछाई गई हे कनेक्शन भी अभी होने बाकि हे सीवरेज के पाइप का पानी एल एंड टी द्वारा बिछाए गए नलों की पाइप लाइन बरसात के साथ ही आना शुरू भो गया हे | देखिये संलग्न विडियो में |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

*राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को किया जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित* …