Wednesday , 26 March 2025

महाराजा सूरजमल की जयंती पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

महाराजा सूरजमल की जयंती पर शहर के लोगो ने दी श्रद्धांजलि वक्ता बोले सबको साथ लेकर चलने वाले महान शासक थे महाराजा सूरजमल

कुचामन सिटी | कुचामन कस्बे मे डीडवाना रोड मेगा हाईवे बाईपास पर नगर परिषद द्वारा घोषित महाराजा सूरजमल सर्किल पर विश्व जाट महासभा और महाराजा सूरजमल समाजिक विकास संस्था के तत्वावधान में महाराजा सूरजमल की जयंती हर्ष के साथ धूमधाम से मनार्ई  | इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोगों ने विश्व के सिरमौर, महायोद्धा, महाराजा सूरजमल की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया और उनके बताए हुए पथ मार्गों पर चलने का आह्वान किया |

महाराजा सूरजमल हिन्दू धर्म रक्षक एवं महान योद्धा थे इनसे समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए इस अवसर पर महाराजा सूरजमल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विश्व जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परसाराम बुगालिया और समाज सेवी चतुर्भुज शर्मा  ने महाराजा सूरजमल के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला | वक्ताओं ने कहा कि महाराजा सूरजमल सही मायनों में सनातन धर्म के रक्षक थे | उन्होंने मुगलों के आतंक से महिलाओं की रक्षा की उनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है |

वे एक योद्धा ही नहीं बल्कि सभी जाति धर्म वालों को साथ लेकर चलने वाले महान शासक थे इस मौके पर रिटायर्ड फौजी मूनाराम महला, युवानेता कमलकंत डोडवाडिया, मनीष नेहरा, मदन नेहरा, विकास जाजड़ा, महेंद्र रणवा, महेंद्र किरडोलिया, दिनेश भगत, दुर्गाराम रणवा, प्रवीण मावलिया, नरेश रणवा, राजस्थान डिफेंस एकेडमी के संचालक राकेश बोचलिया, सुरेन्द्र कुमार, सरदार, लादूराम ङोङवाङिया ,इम्दाद खा,दौलत खान , मनोज भारद्वाज आदि ने महाराजा सूरजमल के चित्र पर माल्यार्पण किया |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

लेटलतीफी के कारण सडक निर्माण बना जी का जंजाल

        लम्बे अरसे से चल रहे हैं पाइपलाइन और सड़क निर्माण के …