राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी में भेंट की 10 अलमारीया
महाराजा अग्रसेन सोशल ट्रस्ट कुचामन सिटी ने समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए आज राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी में अनुमानित लागत ₹120000 की 10 अलमारी चिकित्सालय परिवार को भेंट की।
जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ वी के गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन सोशल ट्रस्ट के पदाधिकारीयो का माल्यार्पण एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष नटवरलाल रामचंद्रका ने कहा कि चिकित्सालय में किसी भी प्रकार की सुविधाओं की कमी नहीं आने दी जावेगी एवं समय-समय पर चिकित्सालय परिवार को सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा l।
इस अवसर पर ₹80000 लागत की व्हीलचेयर एवं मरीज ट्रॉली भेंट करने की घोषणा भी ट्रस्ट के द्वारा की गई।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष नटवरलाल रामचंद्रका, शिवकुमार भाडासर,सुरेश बंसल मंत्री,सुरेश बंसल पत्रकार,मुरली स्नेही,डॉ वी के गुप्ता,चिरंजीलाल मंगरासी,कैलाश शेखराजका,गिरधर जी मोर,गोपाल बंसल, चेतन खालडका,शंभू डालुका,अशोक बानूड़ा, कमल खोखरिया,चेतन मीठडीवाला,जुगल अग्रवाल, पवन सांभर वाला,जगदीश जी बुडसूवाला का चिकित्सालय परिवार की तरफ से आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारीयो के साथ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके गुप्ता,डॉ शकील राव, डॉ सलीम राव,डॉ पहलाद बाजिया, डॉ सत्यनारायण कुम्हार, डॉ जयप्रकाश ढाका, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी अनवर हुसैन स्टोर इंचार्ज शिंभू राम उपस्थित रहे।