Wednesday , 26 March 2025

महाराजा अग्रसेन सोशल ट्रस्ट ने पेश की मिसाल

राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी में भेंट की 10 अलमारीया

   महाराजा अग्रसेन सोशल ट्रस्ट कुचामन सिटी ने समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए आज राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी में अनुमानित लागत ₹120000 की 10 अलमारी चिकित्सालय परिवार को भेंट की।
जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ वी के गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन सोशल ट्रस्ट के पदाधिकारीयो का माल्यार्पण एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष नटवरलाल रामचंद्रका ने कहा कि चिकित्सालय में किसी भी प्रकार की सुविधाओं की कमी नहीं आने दी जावेगी एवं समय-समय पर चिकित्सालय परिवार को सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा l।
इस अवसर पर ₹80000 लागत की व्हीलचेयर एवं मरीज ट्रॉली भेंट करने की घोषणा भी ट्रस्ट के द्वारा की गई।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष नटवरलाल रामचंद्रका, शिवकुमार भाडासर,सुरेश बंसल मंत्री,सुरेश बंसल पत्रकार,मुरली स्नेही,डॉ वी के गुप्ता,चिरंजीलाल मंगरासी,कैलाश शेखराजका,गिरधर जी मोर,गोपाल बंसल, चेतन खालडका,शंभू डालुका,अशोक बानूड़ा, कमल खोखरिया,चेतन मीठडीवाला,जुगल अग्रवाल, पवन सांभर वाला,जगदीश जी बुडसूवाला का चिकित्सालय परिवार की तरफ से आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारीयो के साथ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके गुप्ता,डॉ शकील राव, डॉ सलीम राव,डॉ पहलाद बाजिया, डॉ सत्यनारायण कुम्हार, डॉ जयप्रकाश ढाका, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी अनवर हुसैन स्टोर इंचार्ज शिंभू राम उपस्थित रहे।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

लेटलतीफी के कारण सडक निर्माण बना जी का जंजाल

        लम्बे अरसे से चल रहे हैं पाइपलाइन और सड़क निर्माण के …