राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री एवं नांवा विधायक श्री विजय सिंह चौधरी का आज जन्मदिन है।इस उपलक्ष में नांवा और कुचामन में विभिन्न स्थानों पर मंत्री जी का स्वागत किया गया और खुशियां मनाई गई।
इसी क्रम में देखिए मेसर्स एन आर बराला के ऑफिस में श्री विजय सिंह चौधरी का भव्य स्वागत किया गया।
वहीं दूसरी और राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर की नागौर जिला इकाई द्वारा मंत्री जी को एक ज्ञापन भी दिया गया।
आज कुचामन स्थित राज मैरिज गार्डन में राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर जिला इकाई नागौर के बैनर तले राजस्व सैनिक कल्याण मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी को जन्मदिन की बधाई देकर अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया एवं पिछले दो महीना से चल रही है अनिश्चितकाल हड़ताल का निस्तारण करने के संबंध में मंत्री महोदय को ज्ञापन सोपा
व्यवस्थापक वेतन को तरस रहे हैं समितियां घाटे से जूझ रही है समितियों के घाटे का कारण बैंक की कल नीति है जिससे समितियां वह बैंक दोनो डूबने की स्थिति में है बैंक प्रशासन की हतधर्मिता के कारण पिछले दो महीनों से सहकारी समिति में काम बंद है वह किसान दर दर भटकने को मजबूर हैं
मुख्य मांगे कर्मचारियों का नियोक्ता निर्धारण कर राज्य कर्मचारी बैंक कर्मचारी आम केडर में स्थाईकरण कर वेतन का स्थाई समाधान किया जावे समिति के अस्थाई कर्मचारियों की 10 जुलाई 2017 तक की स्क्रीननिग का स्थाईकरण किया जाए एवं सभी मांगों पर यूनियन द्वारा 11 जुलाई 2024 से कार्य बहिष्कार में 18 जुलाई एवं 22 जुलाई को बैंक प्रशासन से मौखिक वार्ता हुई जिसमें 30 जुलाई 2024 तक उक्त मांगों का निस्तारण करने का वादा किया लेकिन आज तक एक भी मांग पूरी नहीं की गई हमारी जिला स्तरीय इकाई द्वारा मंत्री महोदय को ज्ञापन दिया |