वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए खेल और योगा आवश्यक है, भागीरथ चौधरी
* जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी रहे समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि
कुचामन सिटी 51 वीं राज्य स्तरीय शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सोमवार को पीएमश्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी के संयोजन में सूरजमल भोमराजका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी के खेल प्रांगण में समापन हुआ। सूरजमल भोमराजका विद्यालय, कुचामन कॉलेज, नवोदय विद्यालय खेल स्टेडियम कुचामन सिटी में विभिन्न खेलो का आयोजन हुआ।
समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय रहे। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वरलाल जाट, डाइट प्राचार्य अजीत सिंह देथा, श्रीमती मंजू चौधरी संचालक सचिव एवं प्रधानाचार्य, आनंद कुमार साद अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी निदेशालय एवं प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा विभागीय कर्मचारी समिति, विनोद चौधरी जिला अध्यक्ष शारीरिक शिक्षक संघ नागौर राजेश चौधरी उपजिला शिक्षा अधिकारी डीडवाना कुचामन, चेतन कुमार शर्मा प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त निदेशक कार्यालय अजमेर एवं संभाग अध्यक्ष मंत्रालयिक कार्मिक संघ ओर समस्त मंडल दल नायक सहित कुचामन से मूलचंद बागड़ा, गोविंद शेषमा, कर्नल नन्दसिंह ढाका, बंसीलाल कसौटियां, रामदेव खींचड़, सुल्तान थालौड़, बनवारी पचार ने समापन कार्यक्रम में अतिथि रहे।
जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी ने कहा कि कुचामन शिक्षा नगरी है और अपनी एक अलग पहचान रखता है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए खेल और योगा अति आवश्यक है। जगदीश राय ने कहा कि शिक्षा नगरी में शिक्षा विभाग हमेशा से ही सभी प्रकार से आगे रहा है वो बोर्ड का परिणाम हो, खेलकूद प्रतियोगिता हो या अन्य कोई भी कार्य हो। राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता में आए हुए सभी अतिथियों और भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। डॉ ईश्वर बेड़ा ने बताया कि श्रीमती मंजू चौधरी संयोजक एवं प्रधानाचार्य पीएम श्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी ने समापन कार्यक्रम के अवसर पर चार दिवसीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और उच्चाधिकारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
चार दिवसीय मंत्रालयिक कार्मिक खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलो में विजेता मंडल और प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस सत्र में सेवानिवृत होने वाले प्रतिभागी कार्मिकों का प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया। खेल प्रभारी रामेश्वर लाल भाकर शा. शिक्षक, आनंद राम डॉडवाड़िया, भंवरलाल बुरड़क, डॉ.भंवरलाल गुगड़, खेलप्रभारी रामस्वरुप चौधरी, पेमाराम, मुन्नालाल रणवाँ, अमित रुलानिया, प्रतापसिंह, प्रद्युम्न शर्मा, राजेंद्र मुवाल, बलवीर सिंह, संजय भार्गव, मदनलाल भींचर, गोपाललाल शर्मा, पंकज पारीक, जहिर खान, सूरज प्रकाश गौड़, शिव कुमार गौड़, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी संदीप जोशी, गोपाल गांधी, रमेश चौधरी, प्रकाश गौड, लक्ष्मण शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, डॉ ईश्वर बेड़ा, सुरेश कुमार मूंड, हरिराम, बलवीर सिंह, विक्रम सिंह, देवेंद्र सिंह चौधरी, नितेश सर्वा, नवनीत शर्मा, गिरधारी लाल, कुसुम बागड़ा, मोहनराम, मुकेश कुमार योगी, संजय शर्मा, श्यामलाल कुमावत, दीपक दाधीच, रामनिवास गोठवाल ने सभी व्यवस्थाओं में अपना योगदान दिया।
सभी संभाग अनुसार आवास व्यवस्था की गई है। नौ मंडल और बीकानेर निदेशालय इकाई सहित दस मंडल ने भाग लिया। मंच संचालन डॉ भंवरलाल गुगड़, लक्ष्मण शर्मा और सत्य प्रकाश शर्मा ने किया। अतिथियों ने सकारात्मक और निष्पक्षता के लिए कुचामन मीडिया प्रभारी और प्रेस का भी आभार व्यक्त किया। खेल ध्वज को अगले सत्र के लिए पाली संभाग को सुपुर्द किया गया।
खेल परिणाम इस प्रकार रहे।
1. बैडमिंटन (पुरुष)
विजेता कोटा संभाग
उपविजेता जयपुर संभाग
2. बैडमिंटन (महिला)
विजेता अजमेर संभाग
उपविजेता उदयपुर संभाग
3. टेबल टेनिस (पुरुष)
विजेता अजमेर संभाग
उपविजेता जयपुर संभाग
4. बास्केटबॉल (पुरुष)
विजेता अजमेर संभाग
उपविजेता निदेशालय बीकानेर
5. लंगोरी (पुरुष) सतोलिया
विजेता निदेशालय बीकानेर
उपविजेता अजमेर संभाग
6. कबड्डी (पुरुष)
विजेता अजमेर संभाग
उपविजेता चूरू संभाग
7. बॉलीबॉल (पुरुष)
विजेता जयपुर संभाग
उपविजेता चूरू संभाग।
10. खो खो (पुरुष)
विजेता अजमेर मंडल
उपविजेता भरतपुर मंडल।
11. खो खो (महिला)
विजेता अजमेर मंडल
उपविजेता उदयपुर मंडल।
12. कैरम एकल (पुरुष)
विजेता उदयपुर मंडल
उपविजेता अजमेर मंडल।
13. टेंनिस बॉल क्रिकेट (पुरुष)
विजेता चूरू मंडल
उपविजेता अजमेर मंडल।
14. शतरंज
विजेता कोटा मंडल
उपविजेता बीकानेर मंडल।
15. योगा (पुरुष)
विजेता अजमेर मंडल
उपविजेता जयपुर मंडल।
16. योगा (महिला)
विजेता जयपुर मंडल
उपविजेता उदयपुर मंडल।
17. सांस्कृतिक कार्यक्रम में झांझ, सुगम संगीत, विचित्र वेशभूषा, एकल नृत्य, ढोलक वादन, तबला वादन आदि में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।