Saturday , 15 March 2025

भ्रष्टाचार बनाम शिष्टाचार :-पंचायत समिति का भ्रष्टाचार

       दोस्तों नया साल 2025 शुरू हो चुका है आज 4 दिन बीत चुके हैं। विगत वर्ष में और इस वर्ष में क्या-क्या बदला है और हम इस नए वर्ष में क्या-क्या बदलाव चाहते हैं।आइये इस बात पर विचार करते हैं।दोस्तों पिछले वर्ष हमने कई मुद्दे उठाए थे, जो कि आम जनता से जुड़े हुए मुद्दे थे,हमने उन मुद्दों को सुलझाने के लिए कई प्रयास किये लेकिन कोई हल नहीं निकला आईए जानते हैं उन मुद्दों के बारे में जिन्हे हम पिछले वर्ष प्रशासनिक उदासीनता या जनता की सोच के कारण नहीं सुलझा सके।

         दोस्तों आईए बात करते हैं उन मुख्य मुद्दों पर। दोस्तों आज से क्विक न्यूज़ एक नई सीरीज शुरू कर रहा है। “भ्रष्टाचार बनाम  शिष्टाचार” जो कि कुछ दिनों तक लंबी चलेगी।और इसमें उन सभी मुद्दों की बात होगी जिन्हें हमने पिछले वर्ष उठाया था लेकिन उनका कोई हल नहीं निकाला और अब उनको नए सिरे से हम उठाना चाहते हैं हम आपकी समस्याओं की आवाज बनना चाहते हैं।जो आम समस्या है आम जनता की समस्या है उनकी आवाज क्विक न्यूज़ बनना चाहता है।

           और उसी के लिए हम इन मुद्दों को नए सिरे से उठाना चाहते हैं लिए दोस्तों जानते हो मुद्दों के बारे में आज का मुद्दा है पिछले वर्ष जो  हमने पंचायत समिति में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था उसी को हम आगे बढ़ते हैं आज के मुद्दे में कल दूसरा मुद्दा होगा उसके बाद तीसरा मुद्दा इस तरह हम सभी मुद्दों को उठाएंगे जो हमने पिछले साल उठाए थे और जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

           दोस्तों पंचायत समिति में व्याप्त भ्रष्टाचार पर क्विक न्यूज़ पहले भी तीन बार इस विषय पर कार्यक्रम कर चुका है,मामला कुछ यू है कि कुचामन सिटी में पंचायत समिति परिसर में लगभग 50 दुकाने है उन्ही दुकानों के मध्य में एक जगह लगभग 6 फुट की छोड़ी गई थी जो ऊपर छत पर जाने के लिए जीना बनाने हेतु छोड़ी गई थी।

          अब दोस्तों पंचायत समिति में ही कार्यरत एक कार्मिक द्वारा इस खाली जगह पर दुकान का निर्माण करवा लिया गया और इस दुकान को किराए पर दे दिया गया। दोस्तों इस दुकान से संबंधित सारी फोटोज क्विक न्यूज़ के पास मौजूद है उपलब्ध है।जब इसकी पोल खुली तो इन्हीं दुकानों में से एक दुकान में अपना कार्यालय चलने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट और समाज सेवक चतुर्भुज शर्मा ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो उसकी दुकान को खाली करवा लिया गया।

            बात यही नहीं रुकती दोस्तों जिस व्यक्ति को यह दुकान किराए पर दी गई थी उससे यह भी लिखवा लिया गया कि वह तो सड़क पर ठेला लगाता था जबकि इस दुकान पर उसकी चाय बनाने की ग्राहकों को पिलाने की आदि काफी फोटोज क्विक न्यूज़ के पास मौजूद है। यहां तक की दोस्तों रसूखदारों ने उसे दुकान के आसपास वाले दुकानदारों को धमकाया भी यह कहते हुए कि यदि इस मुद्दे पर आवाज उठाई तो उनकी दुकान खाली करवा ली जाएगी।आइये दोस्तों जानते हैं चतुर्भुज शर्मा से जो की  हमारे शहर के प्रसिद्ध समाज सेवक है और आरटीआई एक्टिविस्ट है।

            लीजिए उन्ही से पूछते हैं उनसे जानते हैं कि उक्त मामले में उन्होंने क्या कोशिश की और उनकी कोशिशे क्या रंग लाई और आगे वह अपनी लड़ाई को किस तरह जारी रखना चाहेंगे। 

            दोस्तों इसे साफ-साफ लगता है कि कैलेंडर में साल बदला है सिर्फ कैलेंडर बदला है सिर्फ तारीख बदली है और ना कोई बदलाव आया है ना कोई बदलाव आने का है।फिर भी दोस्तों क्विक न्यूज़ की यह मंशा है क्विक न्यूज़ यह आशा करता है कि नए वर्ष में 2025 में काफी कुछ बदलेगा उपरोक्त कैसे में अच्छी कार्रवाई होगी और जो भ्रष्टाचारी है उसको सजा मिलेगी ।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …