Wednesday , 26 March 2025

भ्रष्टाचार की सड़क बनने के एक माह बाद ही टूटने लगी

           दोस्तों जब से क्विक न्यूज़ में भ्रष्टाचार बनाम शिष्टाचार शुरू किया है। क्विक न्यूज़ के दर्शको ने भ्रष्टाचार के कई मामले भेजना शुरू कर दिए है। अब इसे क्विक न्यूज़ की सफलता ही माना जाएगा,कि आम आदमी आज भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होने लगा है।

          इसी के चलते हमारे एक सम्माननीय दर्शक ने हमें एक सड़क का वीडियो बनाकर भेजा है।दोस्तों इस सड़क को बने अभी मात्र 10 दिन ही हुए हैं।और यह सड़क जगह से उखड़ने लगी है।यह सड़क स्टेट हाईवे से लेकर गोपालपुरा,ब्राह्मणों की ढाणी तक बनी है। आइये देखिए वीडियो दोस्तों यह हाल है सड़क निर्माण का।  

           वही दोस्तों क्विक न्यूज़ के ही संपादक मंडल के सदस्य श्री परसा राम जी ने भी ग्राम दीपपुरा से सुजानपुर को जोड़ने वाली सड़क के समाचार भेजे हैं।आईए देखते हैं इस सड़क का हाल और सुनते हैं क्या कहते हैं परसा राम जी बुगालिया।

            शहर सहित तहसील क्षेत्र में सड़कों के निर्माण में जमकर मनमानी की जा रही है मानको  की अनदेखी पर शासन-प्रशासन का भी ध्यान नहीं है | इसके कारण सड़कें बनने के बाद तुरंत ही टूट रही हैं | शहर मे घटिया सड़के बन रही है |इनके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी गारंटी वाली सड़क बनाने के साथ ही उखड़ने लगी है |ग्रामीणों में सडक बनने की  खुशी पर पानी फिर गया जो उन्हें गांव में पहली बार बनी पक्की संपर्क सड़क के लिए थी |

           मामला शहर के नजदीक ही दीपपुरा से सुजानपुरा को जोड़ने वाली संपर्क सड़क का है,इस सड़क का निर्माण अभी लगभग 1 महीने पहले हुआ था | लेकिन सड़क में क्वालिटी मेंटेन नहीं किया गया, जिस कारण सड़क का डामर उखड़ता जा रहा है दीपपुरा से सुजान पुरा को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग इसकी बानगी है | बनने के एक माह बाद ही यह सड़क टूटने लगी है इस मार्ग का नवीनीकरण अभी एक  माह पहले हुआ था |क्षेत्रीय लोगों के काफी जद्दोजहद के बाद इस सड़क की मंजूरी मिली कार्य पीडब्लूडी विभाग की देखरेख में हुआ था | जिसके निर्माण का जिम्मा विभाग के संबंधित ठेकेदार को मिला था |

             सामाजिक कार्यकर्ता भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया और भंवरलाल पोषक, धर्मेंद्र कालिया, महेंद्र कालिया ने कहा कि कई वर्षों से रास्ता टूटा था काफी जद्दोजहद के बाद बना भी तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ गया | सुजानपुरा के लोगों के लिए दीपपुरा पंचायत हेड क्वार्टर जाने के लिए यह रास्ता बहुत अच्छा है | दूरी कम हो जाती है पर यह सडक  बनने के तुरंत बाद ही टूटने लगी है, इस सड़क की शिकायत भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियो  को शिकायत करके सड़क की जांच करवा कर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ  कार्रवाई करने की मांग की | सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि कार्रवाई करके उस सड़क को वापस दोबारा बनवा दिया जाएगा जाएगा |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

लेटलतीफी के कारण सडक निर्माण बना जी का जंजाल

        लम्बे अरसे से चल रहे हैं पाइपलाइन और सड़क निर्माण के …