Monday , 23 June 2025

भारत के प्रथम युवा प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई।

नगर कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। स्थानीय कनोई पार्क में पुष्पांजलि सभा को संबोधित करते हुए नगर परिषद उपसभापति हेमराज चावला ने स्वर्गीय गांधी को आधुनिक भारत देश को 21वीं सदी में पहुंचाने वाला व्यक्तित्व बताया तथा दूर संचार क्रांति का जनक बताया। अपने उद्बोधन में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुतेद्र सारस्वत ने स्वर्गीय गांधी को युवाओं का हृदय सम्राट बताया उनके प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में उन्होंने युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में मत देने का अधिकार दिलाया। जिससे राजनीति क्षेत्र में भी युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो। तथा महिला सशक्तिकरण के रूप में भी स्वर्गीय गांधी ने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में पंचायती राज में भी महिलाओं को 33% प्रतिशत आरक्षण लागू करवाया।

विदेश नीति के रूप में स्वर्गीय गांधी के भी कोई समकक्ष नहीं था। उनके कार्यकाल में ही दक्षिण एशियाई व्यापार सहयोग संगठन सार्क का गठन हुआ जो दक्षिणी एशियन देशों एक समूह बनाया गया जिसका भारत को प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। इसकी बदौलत ही एशियाई देशों से भारत के संबंध बहुत घनिष्ठ बने तथा आपसी व्यापार में भी खूब प्रगति हुई। शिक्षा के क्षेत्र में भी स्वर्गीय गांधी बहुत विस्तृत सोच रखते थे। उनके कार्यकाल में पूरे भारतवर्ष में जिला स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना करवाई। जो कि आज भी जिला मुख्यालय पर संचालित है। तथा युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने का अवसर प्रदान करती है यह उस महान हस्ती की सोच के बदौलत ही हुआ था।

ब्लॉक अध्यक्ष भंवर अली खान ने भी स्वर्गीय गांधी को इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का जनक बताया उनकी बहु आयामी सोच के कारण ही भारत में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए तथा सूचना प्रौद्योगिकी के रूप में भारत मे अत्यधिक सी डॉट प्रणाली लागू करवाई थी जिसकी बदौलत आज भारत इस क्रांति का पूरे विश्व में अग्रणी सूत्र धार बना हुआ है। प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव मृदुला कोठारी ने भी स्वर्गीय गांधी के प्रति अपने विचार प्रकट किए।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष शेर खान, ब्लॉक अध्यक्ष भंवर अली खान, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुतेद्र सारस्वत, नगर परिषद के उपसभापति हेमराज चावला, नगर परिषद के पार्षद फारूक टांक, अयूब अली सोलंकी, जवान राम मोहनपुरिया, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद नासिर, शंकर मोहनपुरिया, जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमल कान्त डोडवडिया, आई,एन सी आर के प्रदेश अध्यक्ष परसराम बुगालिया, वरिष्ठ कांग्रेसी दुर्गाराम चौधरी, मोहनलाल सांखला, मालचंद मोहनपुरिया के सी देवी इलियास खान, धर्माराम चौधरी, युवा नेता गजेंद्र कासोटिया, भागुराम बुगालिया, इमरान लीलगर, ईश्वर सिंह, मानाराम कुमावत सहित उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए सादर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें । राजीव गांधी अमर रहे तथा भारत माता की जय हो के नारों से क्षेत्र को गूंजायमान मान कर दिया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान भी किया गया।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

*राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को किया जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित* …