नमस्कार दोस्तों पीएम श्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी में ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह,प्रवेश उत्सव,वृक्षारोपण, भामाशाह सम्मान एवं जल मंदिर लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, विशिष्ट अतिथि युवा भाजपा नेता आशीष चौधरी,उपखंड अधिकारी हुकमचंद राहुलानिया, तहसीलदार महेंद्र मुंड, ब्लॉक विकास अधिकारी राजूराम, नगर परिषद आयुक्त पिंटू लाल जाट एवं उपसभापति हेमराज चावला उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने की इस अवसर पर प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने बताया कि स्वर्गीय श्री हरदेवराम मेघवाल पुत्र श्री प्रेमाराम तालापा की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी दाखा देवी द्वारा 3. 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्याऊ एवं स्वर्गीय पप्पू मंढावाला की स्मृति में उनके परिजन श्रीमती त्रिवेणी देवी मंढावाला द्वारा निर्मित वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी ने उपस्थित सभी आगंतुकों से एक-एक वृक्ष गोद लेने का अनुरोध किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने वृक्षारोपण एवं प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की।
मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत 300 विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गए। प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत 80 विद्यार्थियों को मेडल, वाटर बोतल कपड़े से निर्मित बेग एवं एक-एक पौधा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा जल मंदिर हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया।सनद रहे महावीर इंटरनेशनल संस्था कुचामन सिटी के अध्यक्ष श्री सुभाष पहाड़िया और श्री राम अवतार गोयल की प्रेरणा से ही इस जल मंदिर का निर्माण हुआ है। अतः श्री सुभाष पहाड़िया और श्री रामावतार गोयल का भी सम्मान किया गया।
समस्त प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सेलो की वाटर बोतल और दस ट्री गार्ड विद्यालय को महावीर इंटरनेशनल कुचामन द्वारा भेट किया गया।
अंत में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश राय और प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू चौधरी ने क्विक न्यूज़ को एक सवाल के जवाब में बताया कि भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय में काफी विकास किया गया है।साथ ही विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा यहां पर ऑर्गेनिक खेती भी की जाती है,और इस ऑर्गेनिक खेती जो सब्जियां उगती उनको यहीं पर काम में लिया जाता है।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू चौधरी ने अपने उद्बोधन के साथ सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
वहीं दूसरी और महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी के तत्वावधान में श्रीमती गुन माला देवी कमल कुमार पांड्या के सौजन्य से 20 वा निशुल्क हड्डी जांच, जॉइंट, लिगामेंट घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर जितेश जैन (राजस्थान हॉस्पिटल जयपुर )अरिहंत केयर सेंटर राजकिय चिकित्सालय के पास आज 9:30 बजे से 1:00बजे तक आयोजित किया गया।
संस्था सचिव अजीत पांड्या ने बताया कि शिविर संयोजक वीर सुभाष गंगवाल,वीर राजकुमार सोनी, वीर मुरलीधर स्नेही, वीर सुरेंद्र सिंह देवपुरा आदि वहां उपस्थित थे। संस्था के नरेश कुमार जैन,राम अवतार गोयल के अनुसार रोगियों की डॉक्टर की सलाह पर खून संबंधी जांचे, एक्स रे आदि निशुल्क कर उचित परामर्श दिया गया।